जिले में 8 लोगों पर टूटा कोरोना का कहर,एक्टिव केस हुए 46
पठानकोट 20 नवंबर (अविनाश) : जिले में एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना का कहर देखने को मिला है। गत दिवस जहां पांच लोग कोरेाना से पॉजिटिव निकले थे वहीं आज 8 लोग कोरोना से पॉजिटिव निकले हैं। जिनमें 4 महिलाएं व 4 पुरुष शामिल हैं। दूसरी ओर इस बात की राहत रही कि जहां 8 लोग पॉजिटिव निकले वहीं पांच ने कोरोना को मात दे दी जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 46 हो गई है। शुक्रवार को जो 8 लोग कोरोना से पॉजिटिव निकले उनमें से 40 वर्षीय महिला व 42 वर्षी महिला सराई मोहल्ला की रहने वाली हैं। जबकि 39 वर्षीय महिला माधोपुर, 24 वर्षीय व्यक्ति बी.एस.एन.एल. कालोनी पठानकोट, 36 वर्षीय व्यक्ति इंदिरा कालोनी, 65 वर्षीय, 23 वर्षीय तथा 29 वर्षीय महिला एक ही परिवार के सदस्य हैं और सुंदर नगर निवासी हैं।
929 में से निकले 8 पॉजिटिव
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में अब तक जिले में 18886 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं जिनमें से 18417 ने रिकवर कर लिया है और इसी दौरान 423 लोगों की मौत भी जिले में हो चुकी है तथा अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। मास मीडिया इंचार्ज विजय ठाकुर ने बताया कि अमृतसर स्थित आर.टी.पी.सी.आर लैब से 779 सैंपलों में से 3 पॉजिटिव निकले हैं, रैपिड एंटीजन टैस्ट के 146 सैंपलों में से एक पॉजिटिव निकला है, जबकि 4 लोगों की रिपोर्ट निजि लैब से पॉजिटिव निकली है।