शिवसेना हिंद का एक शिष्टमंडल नवनियुक्त एसएसपी हरप्रीत सिंह खाक से मिला
3,जुलाई(तरूण/रोहित) : आज शिवसेना हिंद का एक शिष्टमंडल रवि शर्मा राष्ट्रीय कोर कमिटी चेयरमैन व राष्ट्रीय प्रवक्ता एंड टी खाली स्थान फ्रंट की अगुवाई में नवनियुक्त एसएसपी हरप्रीत सिंह खाक से मिलने पहुंचा।इस शिष्टमंडल ने एसएसपी साहब से मिलकर उनका अभिनंदन किया एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया एवं उन्हें इस बात का विश्वास भी दिलवाया कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिवसेना हिंद कि कहीं पर भी कोई ड्यूटी लगाएंगे यथाशक्ति हम उसे निभाने का पूरी तरह से प्रयास करेंगे।इस मौके पर एसएसपी साहब ने भी शिवसेना हिंद के माध्यम से शहर वासियों को इस बात का विश्वास दिलाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे एवं बॉर्डर जिला होने के कारण लोग भी उनका सहयोग करें और अगर उनके पास किसी प्रकार की कोई जानकारी किसी क्राइम को लेकर होती है तो बिना झिझक संपर्क करें एवं कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए कानून के सहयोगी बने आगे उन्होंने कहा कि एसएसपी पठानकोट होने के नाते मैं लोगों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हूं,अंत में रवि शर्मा ने उन्हें पूर्ण मुबारकबाद देते हुए कहा की एसएसपी साहब द्वारा अब तक का किया गया कार्य सराहनीय है और पठानकोट में भी वह अपनी ओर से सराहनीय कार्य ही करेंगे।
—पठानकोट – – –








