पठानकोट / बमियाल (ब्यूरो रिपोर्ट)
14 फरवरी : 121 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने सीमा चौंकी बमियाल एनटीपी में सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम का संचालन हरिन्दर पाल सिंह सोही, समादेष्टा 121 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने किया।कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर प्रभाकर जोशी उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय गुरदासपुर एवं सीमावर्ती ग्राम के संरपचों गण्यमान्य लोग सेवा समिति के सदस्य और ग्रांमवासीयों का स्वागत हरिन्दर पाल सिंह सोही कमांडेट 121 बटालियन सीसुबल द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से,हिमांशु उदेरीया द्वितीय कमान अधिकारी 121 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, 03 अधिकारीगण,10 अधिनस्थ अधिकारीगण और 40 जवान उपस्थित थे।इस मौके पर 121 बटालियन सीसुबल के तरफ से सीमावर्ती ग्रामवासीयों/युवाओं को बैडमिंटन नेट,शटल कॉक, बैडमिंटन रैकेट,वाटर प्यूरीफायर आर/ओ,स्कूल डेस्क,फुटबॉल, कैरम बोर्ड,स्किपिंग रोप, वॉलीबॉल नेट,वॉलीबॉल ऊनी मोजे,दौड़ते हुए जूते,क्रिकेट किट, पानी की टंकी 500 आईटीआर, इरेजर,नोट्स पैड,बॉल पेन, नटराज,शार्पनर,नोट बुक, ज्योमेट्री बॉक्स,फुटबॉल नेट आदि वितरित किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमेहमानों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल मुख्यत: अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है,जो कि पवित्र,दुर्गम रेगिस्तानों,नदी घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली है।सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा वोध को विकसित करने की जिम्मेवारी भी बीएसएफ को दी गई है।इसी कम में 121 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों में देशप्रेम की भावना को बनाये रखने और सीमावर्ती युवाओं की शारीरीक दक्षता को और सुदृढ करने के लिए फिट इंडिया के तहत युवाओं को शारीरीक दक्षता से संबंधित सभी बिन्दुओं के बारे में बताया जाता है और करवाया जाता है। सीमा सुरक्षा बल का यह सराहनीय प्रयास सीमावर्ती इलाके में रहने वाली आम जनता के लिए न सिर्फ लाभकारी है, बल्कि जागरूकता लाने की ओर अहम प्रयास है।इस कार्यक्रम में पहारीपुर गाँव के सरपंच कुलजीत कौर,प्राथमिक विद्यालय पहारीपुर के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह,बमियाल गाँव के सरपंच रजनी बाला,सीनीयर विद्यालय बमियाल के प्रधानाचार्य रविंदर सिंह,सिबल सकोल के सरपंच सुरजीत सिंह,प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सिंबल सकोल के अवतार सिंह,धिंडा गांव के सरपंच सुनीता रानी,प्राथमिक विद्यालय धिंडा के गोलकमल सिंह नजीदक वाले गांव के सरपंच,प्रधानाचार्य बच्चो और समस्त गाँवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।








