कविताओं तथा भाषण मुक़ाबलों में पहले 3 स्थानों पर आने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
कादियां 3 नवंबर (अविनाश) : प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था राहत फाउंडेशन द्वारा आज स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ग्रीन दिवाली पर एक सेमिनार आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर ग्रीन दिवाली मनाए जाने सम्बन्धी भाषण तथा कविता के मुकाबले करवाए गए जिसमें विभिन्न स्कूलों के आए विद्यार्थियों ने कविता तथा भाषण के माध्यम से पटाखों से होने वाले नुक्सान संबंधी अपने विचार व्यक्त किए । छठी से आठवीं कक्षा तक के ग्रुप में इसी तरह नौवीं से बारहवीं कक्षा के ग्रुप में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल डल्ला कि शाजिया प्रथम पहले 3 स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को बीएलओ एवं अध्यक्ष राहत फाउंडेशन प्रिंसिपल रामलाल तथा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुछ पुरस्कार क्विज के माध्यम से तथा कुश सेमिनार के दौरान अपने अच्छे व्यक्तित्व का प्रमाण देने वाले विकलांग छात्र उदय को प्रदान किया गया। इस अवसर पर संबोधन करते हुए रात फ्रेंडशिप के प्रधान रामलाल ने कहा कि हमें ग्रीन दीवाली मनानी चाहिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। फाउंडेशन के महासचिव मुकेश वर्मा ने कहा कि ग्रीन दिवाली मनाने से एक तो व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहता है तथा दूसरा पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है क्यूंकि पटाखों से पैदा होने वाली कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा अन्य जहरीली गैसें हमारे भीतर जाकर बहुत बड़े नुक्सान कर सकते हैं। मंच का संचालन प्रदीप कुमार ने किया तथा जज की भूमिका नीरू भण्डारी लेक्चरर सुनीता कुमारी तथा लेक्चरर बलविन्द्र पाल सिंह ने निभाई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रामलाल द्वारा स्कूल प्रिंसिपल सुनीता कौशल तथा उनके समूह स्टाफ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर राहत फाउंडेशन द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता कौशल तथा ब्लाक मेंटर राकेश कुमार बलजीत सिंह सतिंदरपाल सिंह तथा मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल सुनीता कौशल द्वारा राहत फाउंडेशन के अध्यक्ष रामलाल महासचिव मुकेश कुमार , विपन कुमार तथा बी एन ओ विजय कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश कुमार विपिन कुमार प्रदीप कुमार नीरू भंडारी युनीश महाजन गुरमेज सिंह सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।