सुनील जाखड़ के चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन मनोनीत होने पर बलकार सिंह पठानिया ने पार्टी हाईकमान का किया धन्यवाद
आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिलेगी मजबूती,कांग्रेसी वर्करों में खुशी की लहर
पठानकोट 8 दिसंबर ( पंकज ) : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी हाईकमान की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनाव प्रचार कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है । इसके लिए वह कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करते है । विशेष जानकारी देते हुए धार क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ब्लॉक समिति मेंबर बलकार सिंह पठानिया ने बताया कि सुनील जाखड़ को चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन और टिकट वितरण कमेटी का सदस्य नियुक्त किए जाने से कांग्रेसी वर्करों में खुशी की लहर व्याप्त है तथा इससे आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ ने हमेशा ही कांग्रेस की नीतियों को घर – घर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की तथा प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से राज्य में जीत दिलवाई थी । यही नही सुनील जाखड़ हमेशा ही कांग्रेसी वर्करों का पूरा मान सम्मान करते आए है तथा वर्करों की हर समस्या को ध्यान पूर्व सुनकर उनका हल भी करवाते आए है । उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को चुनाव प्रचार कमेटी का चेयरमैन नियुक्त करने का पार्टी हाईकमान का बिल्कुल सही फैसला है तथा आगामी चुनावों में पार्टी की जीत में वह एक अहम भूमिका निभाएंगे तथा सुनील जाखड़ के साथ मिलकर सभी कांग्रेसी भी पार्टी को जीत दिलवाने में दिन – रात काम करेंगे और कांग्रेस सरकार की नीतियों को घर – घर पहुंचाकर पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलवाएंगे ।इस अवसर पर केवल पठानिया, रमेश चंद, सुभाष सिंह, पंच अमित कुमार, पंच आशा रानी, मोहम्मद बशीर, सुरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे।