सीमावर्ती क्षेत्रों से जम्मू कश्मीर में अवैध रूप से गोवंश की तस्करी को रोके पुलिस प्रशासन
सुजानपुर 10 दिसंबर(अविनाश) : अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति वाह हिंदू तख्त की बैठक पंजाब प्रचारक पुनीत सिंह की अध्यक्षता में सुजानपुर में हुई जिसमें विशेष रूप से अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के पंजाब चेयरमैन युवा विक्की ठाकुर उपस्थित हुए इस अवसर पर पुनीत सिंह तथा विकी ठाकुर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में गौ तस्करी का धंधा जोरों पर चल रहा है उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से गोवंश की अवैध रूप से तस्करी करके जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है इसके लिए रावी दरिया के माध्यम से दरिया को पार करके गो वंश को जम्मू-कश्मीर पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिसके कारण हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस गौ तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए तथा पंजाब में जम्मू कश्मीर दरिया के लिए विभिन्न रास्तों के माध्यम से जो गौ तस्करी की जा रही है उस पर अंकुश लगाया जाए उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति इसके लिए पुलिस प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर दिनेश कुमार ,मोहन कृष्ण, लाल सिंह ,रोहित भट्टी ,काली, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।