पठानकोट 17 दिसंबर (ब्यूरो) : शुक्रवार को पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से सिविल अस्पताल पठानकोट 4-9-14 एसीपी स्कीम का लाभ 2016 से बंद करने की कॉपियां और ग्रामीण भत्ता, इमरजेंसी अलाउंसेस, रिस्क अलाउंसेस, बॉर्डर अलाउंसेस को बंद करने की नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी करने पर कपियां जलाई गई। साथ ही सरकार को यह कर्मचारियों के विरुद्ध मंदभागी फैसला वापस लेने के लिए चेतावनी दी गई। कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके विभाग जिला प्रधान और प्रांत वाइस प्रेजिडेंट रमन कुमार, दर्जा चार यूनियन के कन्वीनर और सेहत विभाग के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका ठाकुर, बलवंत सिंह, पीसीएम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मधुर मट्टू, डॉ पुनीत गिल, डॉक्टर साक्षी, टीटू मेसी, अविनाश चंद्र, अनोख सिंह, जसवीर सिंह, विजय कुमार, जिला कैशियर मनोहर लाल और पूरा पेडी पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।
*सिविल अस्पताल के गेट समक्ष एसीपी स्कीम बंद करने के विरोध में कापियां जलाई*
- Post published:December 17, 2021