सुजानपुर 26 दिसंबर(ब्यूरो) : सक्षम महाजन ने अपने 150 युवा साथीओं के साथ अकालीदल का दामन थामा और शिरोमणि अकालीदल बसपा के सांझे उम्मीदवार श्री राज कुमार गुप्ता जी के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।यह प्रोग्राम लकी कश्यप,रवि देवाऔर दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। राजकुमार गुप्ता ने सभी को पार्टी में उचित स्थान एवं बनता सम्मान देने का वायदा किया। सभी युवाओं ने राजकुमार गुप्ता को आने वाले विधानसभा चुनावों में समर्थन देने का वायदा किया। । इसके बाद इन युवाओं की ओर से शहर में राजकुमार गुप्ता के हाथ में मोटरसाइकिल रैली निकाली।इस मोके सक्षम महाजन, विकास,करण मेहरा, लव दीप,मन्नू,बलराम,उज्वल महाजन,तरुण,सुमित, कार्तिक, अनुराग,चेतन,प्रिंस,रवि कुमार,सुमित,भारत,सनी,विकास, सुदर्शन,दिनेश, गगन विक्रम, लकी,देव राज आदि मौजूद हुए।
सक्षम महाजन के नेतृत्व में 150 युवाओं ने अकालीदल का दामन थामा
- Post published:December 26, 2021