शिवसेना में विनोद कुमार बने भोआ हलका के प्रभारी और अमनदीप कौर भवानी सेना की प्रभारी नियुक्त
पठानकोट 23 नवंबर (ब्यूरो) : महाराष्ट्र से बाहर अब पूरे देश में शिवसेना का ग्राफ तब से बढ़ रहा है जब से गुजरात लोकसभा सीट शिवसेना ने जीती है और मध्यप्रदेश के भाजपा के दिग्गज नेता शिवसेना में आए हैं तब से शिवसेना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है आज उसी कड़ी को देखते हुए पंजाब के जिला पठानकोट के भोआ क्षेत्र से उस समय शिवसेना को बल मिला जब शिवसेना में विनोद कुमार और भवानी सेना से अमनदीप कौर अपने साथियों समेत शिव सेना में पंजाब प्रमुख आदरणीय श्री योगराज शर्मा जी की अगुवाई में शामिल हुए इन सभी को और उनके साथियों को योगराज शर्मा जी ने शिव बंधन बांधकर और पार्टी का सिरोपा देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पंजाब प्रमुख आदरणीय श्री योगराज शर्मा जी ने विनोद कुमार को भोआ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और मैडम अमनदीप कौर को भवानी सेना का भोआ हलका इंचार्ज नियुक्त किया इस मौके पर योगराज शर्मा ने कहा कि शिवसेना की बढ़िया कारगुजारी को देखते हुए पंजाब में से काफी बड़ी संख्या में इस साल में नए कार्यकर्ता जुड़े हैं और इन सब का मैं अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से और विशेष तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव साहब ठाकरे जी की ओर से स्वागत करता हूं*
*योगराज शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले काफी सालों से पंजाब का माहौल बिगड़ा हुआ है और पंजाब की सरकारें पंजाब के लिए विफल रहीं है जिस का ताजा परिणाम पंजाब की अमन कानून व्यवस्था जो कि बिगड़ती जा रही है योगराज शर्मा ने कहा कि अब पंजाब के लोगों का कांग्रेस अकाली दल और भाजपा से मोहभंग हो चुका है इसलिए लोग शिवसेना की नीतियों से खुश होकर शिवसेना में आ रहे हैं उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के साथ बैठक करके पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़े जाएंगे जिसमें शिव सेना एक ताकतवर पार्टी बनकर उभरे गी और महाराष्ट्र सरकार की तरफ पंजाब में पंजाब के लोगों को खुश रखेगी उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा 2022 में जो होने जा रहे हैं पंजाब की सभी पार्टियां उनसे सहयोग लेने के लिए संपर्क किए हुए हैं लेकिन शिवसेना अपने बलबूते पर चुनाव जीतकर पंजाब की नैया पार लगाएगी क्योंकि शिवसेना अपने सिद्धांतों पर काम करती है और वह किसी ऐसी पार्टी के साथ होकर काम नहीं कर सकती जिस पार्टी में कभी भी पंजाब का भला ना किया हो उन्होंने बताया कि जब भी हम पंजाब के दौरे पर जाते हैं तो पंजाब के लोगों में एक अच्छी उमंग होती है और लोग हमारे साथ हमें पंजाब विधानसभा में बैठाने के लिए और पंजाब की सेवा करने के लिए तैयार हैं*
*योगराज शर्मा जी ने कहा कि इस साल पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी से तीन चार बार हमारे राष्ट्रीय स्तर के नेता अशोक तिवारी जी और गुलाब चंद दुबे जी पंजाब का दौरा कर चुके हैं और बहुत ही जल्द पंजाब में संजय रावत जी और बड़े नेता आएंगे जिसमें 2022 के चुनावों की रणनीति बनेगी*
*इस मौके पर पंजाब आईटी सेल के प्रमुख सौरभ गुप्ता पंजाब सचिव हरविंदर बैंस पंजाब के सीनियर उप प्रधान अश्विनी सभरवाल जिला देहाती पठानकोट के प्रधान मक्खन बाबा जी और भवानी सेना जिला की प्रमुख मैडम सोनिया जी उपस्थित थे।