गढ़दीवाला:-(योगेश गुप्ता/चौधरी) पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली के कट लग रहे हैं , जिससे किसान व कारोबारी काफी प्रभावित हो रहा है इस संबंध में कुलदीप शर्मा समाज सेवक व दुष्यंत मिन्हास ठाकुर एंव अमरीक सिंह मिन्हास ने सांझे तोर पर प्रेस को बयान देते हुए कहा की मौजूदा समय में किसानों ने अपनी अपनी फसलों को पानी लगाना है , लेकिन लगातार लग रहे बिजली कटों के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है । उन्होंने कहा के कंडी के किसान तो पहले ही जंगली जानवर और आवारा पशुओं के कारण भारी समस्याओं से झूझ रहे है , परंतु अब बिजली के कटों के कारण उन्हें फसलों का नुकसान होने का डर सता रहा है । उन्होंने आगे कहा के महंगाई के कारण किसानों के लिए बीज कीटनाशक दवाइयां खाद और अन्य खर्चे करना बहुत मुश्किल है । इसी प्रकार से कारोबार करने वाले भी आर्थिक मंदी में है । इन सब को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार बिजली कटों पर तुरंत रोक लगाए और सुचारू ढंग से बिजली सप्लाई दे ।
राज्य सरकार लगातार लग रहे बिजली कटों तुरंत लगाए रोक : दुष्यंत मन्हास
- Post published:December 7, 2021