कादियां 6 नवंबर (अविनाश) : कादियां में भाई दूज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दिन को मनाने हेतु नन्हे बच्चों द्वारा भी अपनी बहनों से तिलक लगवाए । प्राचीन परंपराओं के अनुसार इस त्योहार को भाई-बहन के पवित्र बंधन के लिए जाना जाता है। इसलिए इस त्योहार का नाम भी ऐसा ही रखा गया है। यहां भाई का मतलब भईया और दूज का मतलब द्वितीया तिथि से है। इस त्योहार हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है। भाई-बहन का रिश्ता परम पावन होता है। इसी रिश्ते की पवित्रता के मायने इस त्योहार के माध्यम से समझा जा सकता है। इस अवसर पर जहां नन्हे बच्चों ने भैया दूज का त्योहार मनाया वहीं वृद्ध महिलाओं द्वारा भी अपने विविध भाइयों को तिलक लगाकर रिश्ते उसका मनाया गया । इस अवसर पर मयंक जियांशु मृतिका गुनगुन केतन आदि नन्हे बच्चों ने इस दिन को बड़ी ख़ुशी और धूमधाम से मनाया।

भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया
- Post published:November 6, 2021
You Might Also Like

पूर्व विधायक जोगिंदर पाल का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਬਟਾਲਾ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਸਵਿਸ ਹੋਟਲ (ਜਲੰਧਰ-ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਬਾਈਪਾਸ) ਨੂੰ ਹੋਟਲ ਦੇ ਬਾਹਰ ਕੂੜਾ-ਕਰਕਟ ਸੁੱਟਣ ਵਿਰੁੱਧ ਕੱਟਿਆ ਚਲਾਨ

शिव की उपासना करने वाले में अगर त्याग ,दया वह संयम नहीं है तो विचार कर लेना की साधना में त्रुटि अवश्य रह गई है : शास्त्री ओम पकाश

वार्ड नंबर 45 के वासियों ने कॉरपोरेटर के खिलाफ जताया रोष
