दोस्तो संग मिलकर 5 लाख रुपए लूटने वालों को पुलिस ने दबोचा,एक फरार
पठानकोट (अविनाश ) : 3 तारीख को स्विफ्ट गाड़ी से हिमाचल साइड की और से पैसे की कुलैक्शन करके वापिस आते हुए एक प्राइवेट कंपनी के दो कर्मचारियों द्वारा अपने दोस्तों संग मिलकर पैसे लूटने का प्लान बनाते हुए वाहन चालक को जख्मी कर दिया था। जिसके बाद इस फटना को लेकर पुलिस तफ्तीश में झूट गई। पुलिस द्वारा तफ्तीश दौरान शक की आधार पर पहले दो युवक लड्डू उर्फ रिंकू और अर्श से गहनता से पुछताश की और इसके अलावा कैशियर तथा वाहन चालक से जांच पड़ताल की जिसमे सभी के ब्यान अलग अलग सामने आए ।
जिसपर पुलिस को इस घटना को लेकर शक और भी पक्का हो गया। एस एस पी ने बताया की इन सब की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया । इसमें मुख्यतौर वहां चालक बंटी सपुत्र अशोक कुमार निवासी पठानकोट तथा कैशियर रमन सपुत्र बुआ दास निवासी पठानकोट शामिल थे। एस एस पी ने बताया की यह दोनो हर 10-15 दिन बाद हिमाचल की और पैसे की कुलैक्शन करने जाते थे और पैसों के लालच में आकर इन युवकों ने आपस मे मिल कर पैसे लूटने का प्लान बनाया ।जिसमे साजन नमक युवक को अपने साथ मिलाया। इन सब ने बाइक पर सवार होकर सुकरेत प्राइमरी स्कूल समीप अपनी बाइक्स को कार से रोका और वाहन चालक को घायल करके कैशियर से 5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए । एस एस पी सुरेंद्र लांबा ने बताया की सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी की छापेमारी की जा रही है।