इंडो-पाक सीमा के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में दिखे, पुलिस,बीएसएफ कमांडो और सेना ने चलाया बड़े पैमाने पर सर्च अभियान
पठानकोट 22 नवंबर (ब्यूरो) : बमियाल सेक्टर में रविवार रात इंडो-पाक सीमा के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियां में देखे गए। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस, बीएसएफ कमांडो और सेना की ओर से बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्च के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। सर्च अभियान का जिम्मा जिला पुलिस के डीएसपी आप्रेशन सुखविदर सिंह व डीएसपी ग्रामीण जगदीश राज ने संभाला। इसके अलावा क्षेत्र में अन्य जिलों से भी पुलिस की तैनाती की गई है। मंड एरिया होने के कारण यहां पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस नाके भी स्थापित कर दिए हैं। यहां बुलेट प्रूफ पुलिस वाहन लगाकर हर आने जाने वाले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए यह पुलिस के एसओजी कमांडो दस्ते को पटियाला के बहादुरगढ़ से यहां तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि रविवार रात 7:30 बजे बार्डर एरिया के गांव बरमाल जट्टां के ग्रामीणों की ओर से दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। इसके बाद से यहां भारी पुलिस बल की तैनाती करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ग्रामीण बोले- रात को दो टार्च लाइट एक साथ देखे
गांववासी अमरीक सिंह व स्वर्ण सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि फिर 7:30 बजे गांव के नजदीक उनकी ओर से दो टार्च के लाइट के साथ देखे गए। दोनों व्यक्ति हाथ में टार्च लेकर गांव के निकट एक सफेदा के वृक्ष पर बार-बार लाइट जला रहे थे। ग्रामीणों की ओर से जब इकट्ठे होकर उक्त लोगों का पीछा किया तो दोनों व्यक्ति इसी दौरान गन्ने के खेत की ओर भाग निकले। इसके बाद ग्रामीण अपने घरों को लौट गए। इसी बीच रात्रि करीब 9:00 बजे टार्च जलाए दो लोग एक बार फिर सफेदे के वृक्ष की ओर आते दिखाई दिए। इस पर ग्रामीणों की ओर से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया।
सीमा से कुछ ही दूरी पर है गांव बरमाल जट्टां
गांववासियों ने बताया कि उनका गांव सीमा से महज कुछ दूरी पर है। जिस प्रकार टार्च लिए दो व्यक्ति बार-बार एक ही स्थान पर आ रहे थे इससे उनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। बार-बार पेड़ पर टार्च की लाइट केंद्रित कर उक्त लोग कुछ ढूंढ रहे थे। हो सकता है की उक्त व्यक्ति वहां किसी को लाइट के माध्यम से सिग्नल भेज रहे हों। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर खेतों में गन्ने की फसल लगाई जाती है। गांव के समीप भारत पाक सीमा के निकट एक दरिया भी बहता है। अतिसंवेदनशील इलाका है गांव बरमाल जट्टां
सुरक्षा की दृष्टि से सीमावर्ती एरिया की बात करें तो यह गांव बरमाल जंट्टां अति संवेदनशील है। यहां पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की नाकाम कोशिश करवाई जा चुकी है। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद भी यह बात सामने आई थी कि हमला करने वाले आतंकी इसी ग्रामीण क्षेत्र के जरिये आए थे। हालांकि, यहां पुलिस की ओर से दूसरी लाइन आफ डिफेंस को मजबूत करने के दावे किए जाते हैं। अब एक बार फिर क्षेत्र में भारत-पाक सीमा से चंद कदम दूर संदिग्ध गतिविधियां सामने आई है जिसे लेकर पुलिस सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो चुकी हैं। अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला : डीएसपी जगदीश राज
डीएसपी ग्रामीण जगदीश राज का कहना है कि बीएसएफ, सेना कमांडो और पंजाब पुलिस की ओर से बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चलाकर जांच की जा रही है जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन में सेना के ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।