प्रताप सिंह बाजवा के कादियां से चुनाव लडऩे के फैसले से वर्करो में खुशी की लहर
लेकिन वर्करों में असमंजस भी बरकरार आखिर किस बाजवा का करें समर्थन
बटाला,6 दिसंबर (ब्यूरो )-बीते दिन कादियां में उस समय राजनीतिक भूचाल आ गया जब पूर्व सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने समाचार पत्रों को दिए बयान में यह ऐलान किया कि वह 2022 में अपने पेतृक गांव कादियां से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे और रिकार्डतोड़ जीत हासिल करेंगे।
प्रताप सिंह बाजवा के इस ऐलान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय छेड़ दिया है कि कया प्रताप सिंह बाजवा के इस फैसले का समर्थन उनके भाई फतेहजंग सिंह बाजवा करेंगे कयोंकि पिछले २०१७ विधानसभा चुनाव में फतेहजंग सिंह बाजवा कादियां हल्का से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ कर विधायक बने थे लेकिन अब प्रताप सिंह बाजवा की ओर से लिए गए फैसले के आगे फतेहजंग सिहं बाजवा अब कादियां हल्का को छोडऩा पड़ सकता है। प्रताप सिंह बाजवा के इस ऐलान ने कादियां के कांग्रेसी वर्करों को भी असमंजस में डाल दिया है कि आखिर वह किस बाजवा का समर्थन करें आखिर वर्कर जाएं तो जाए कहां. ?
कयोंकि प्रताप सिंह बाजवा के इस ऐलान के बाद अभी तक कांग्रेसी विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही दी गई। लेकिन भरोसेयोग सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार प्रताप सिंह बाजवा के इस ऐलान ने फतेहजंग सिंह बाजवा के समर्थन वाले वर्करों में नाखुशी छाई हुई है और वह चाहते हैं कि प्रताप सिंह बाजवा अपने इस निर्णय को बदलें और फतेहजंग सिंह बाजवा जल्द ही इस बारे कोई ठोस निर्णय लें कि कादियां में कौन सा बाजवा कांग्रेस की अगुवाई करेगा ?