पंजाब सरकार के जन हितैषी फैसलों से प्रदेश की जनता में खुशी की लहर : मंटू
गुरदासपुर / सुजानपुर 28 नवंबर (पंकज / अविनाश) : कांग्रेस कार्यालय मनवाल मे अपने सरपंच, पंच,समिति मेबंरो, कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनावो पर विचार विमर्श किया कांग्रेसी नेता अमित सिंह मंंटू ने संबोधित करते हुए ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार बहुत बढ़िया कार्य कर रही हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व मैं पंजाब के सभी वर्गों को ₹3 प्रति यूनिट बिजली सस्ती कार लोगों को बिजली बिलों में राहत दी गई है 2 किलो वाट तक बकाया बिजली बिल माफ किए गए हैं पानी के बिल कम करके ₹50 प्रति महीना किए गए हैं वही लाल लकीर के अधीन रहने वाले लोगों को उनके मालिकाना हक देने का प्रावधान किया गया है पंजाब के 36000 कर्मचारियों को पक्का करने का सरकार की ओर से निर्णय किया गया है वही पंजाब सरकार द्वाराा अपने कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग देख कर कर्मचारियोंंं, पेंशनरों कोो देकर राहत दी है उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार की ओर से तीन काले कृषि कानून को रद्द करने की घोषणा से यह बात साबित हो गई है कि सरकार की ओर से लिए पास किए गए तीन काले कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी थे आखिरकार इतने संघर्ष के बाद सरकार को झुकना पड़ा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिमान इसमें चकनाचूर हुआ है उन्होंने कहा कि किसानों की असली जीत उस दिन होगी जिस दिन संसद में इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी है तथा खड़ी रहेगी उन्होंने कहा कि जो किसान इस आंदोलन में शहीद हुए हैं पंजाब सरकार पंजाब के उन किसान परिवारों को जल्द नौकरी देने जा रही है उन्होंने कहा किि विधानसभा सुजानपुर में कार्यकर्ता जनता के साथ चट्टान की तरह खड होकर जनता की सेवा कर रहे हैं इस अवसर पर सरपंच गोवर्धन शर्मा, सरपंच, करण सिंह, सरपंच राकेश कुमार, सरपंच पूर्ण सिंह, सरपंच सतीश कुमार, सरपंच राजेश शर्मा, सरपंच किशन चंद,सरपंच हकिकत सिंह, सरपंच चैन सिंह, सरपंच बूटी राम,सरपंच शर्मिला देवी,समिति मेबंर सुग्रीव सिंह, समिति मेबंर राकेश सिंह, समिति मेबंर विनोद सिंह, कैप्टन देव राज,बाल किशन,पूर्ण सिंह, संदीप शर्मा, रूप लाल साथी,सुभाष शर्मा, गोतम सलारिया,चौधरी अजीत सिंह,गणेश सिंह,केवल शर्मा,अर्जुन सिंह, प्रकाश चंद,मलकीत सिंह,लक्की पठानिया,पपपा,बंटी,सुरिंदर पाल,अजय सिंह आदि उपस्थित थे ।