Chandigarh ppt bureau : अपना पंजाब पार्टी प्रधान व राजनीति के मसीहा सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अपनी पार्टी को भंग कर शिरोमणि अकाली दल का दामन प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अद्यक्षता में अचानक आज सिरोपा पहनकर थाम लिया है । व उन्हें हल्का बटाला से उमीदवार भी ऐलान दिया गया है ।
