पठानकोट 12 दिसंबर (ब्यूरो) : जनरल मैनेजर नार्दर्न रेलवे आशुतोष गंगल के निरीक्षण से पूर्व डिवीजनल रेल मैनेजर (डीआरएम) सीमा शर्मा ने पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कैंट स्टेशन पर चल रहे कार्यो का जायजा लिया व अधिकारियों को समय रहते सभी खामियों को दूर करने का आदेश जारी किया। डीआरएम सुबह 10 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद शाम पठानकोट कैंट पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ मंडल की सभी ब्रांचों के अलावा स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। डीआरएम ने सबसे पहले कैंट स्टेशन की लिफ्ट के बारे में पूछा कि इसमें तकनीकी खराबी क्यों आ रही है, जिस पर अधिकारी ने कहा कि यह ठीक है। मशीन तब चलती है, जब लोग इस पर सवार होते हैं, लेकिन कई बार लोग इसके आगे खड़े हो जाते हैं, जिस कारण यह नहीं चलती ओर लोग समझते हैं कि यह खराब है। इस पर संतुष्टि जताते हुए डीआरएम आगे बढ़ीं। इसके बाद वह सीधे आरपीएफ पोस्ट पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जायजा लिया। पार्सल घर को जल्द से जल्द शुरु करने का आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि जो कोई काम शेष रह गया है उसे जल्द पूरा करो ताकि जनरल मैनेजर के निरीक्षण दौरान कोई खामी न रह जाए।
डीआरएम ने पार्सल घर शुरू करने के दिए आदेश
- Post published:December 12, 2021