पठानकोट 30 दिसम्बर ( अमनजीत/अविनाश शर्मा )
डिस्ट्रिक्ट लेवल नेटवर्क के प्रेसिडेंट पुनीत कुमार द्वारा पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के साथ मीटिंग आयोजित की गई जिसमें उन्होंने पीएलएचआईवी के लिए पेंशन योजना की मांग की और इन्हें आने जाने के लिए फ्री बस पास मुहैया करवाने के लिए भी अपील की इस प्रस्ताव को ए पी डी डॉ बॉबी गुलाटी ने सुना और इसे जल्द ही मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया इस मौके पर एड जेआइपीए पूर्णिमा बेल तथा सेक्रेटरी अमन धिमान तथा जॉइंट डरेक्टर रेखा बारी भी वहां पर उपस्थित रहे।
