जागृति फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने योग्य छात्रों को प्रदान की 1.09 लाख रुपये की फैलोशिप
पठानकोट 8 दिसंबर (ब्यूरो) : शहीद राम सिंह पठानिया मैमोरियल जी.एन.डी यूनिवर्सिटी कालेज नियाडी पठानकोट में आज अध्येतावृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जागृति फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कालेज के योग्य छात्रों को 1.09 लाख रुपये की फैलोशिप प्रदान की गई। इस अवसर पर समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर एस.के.कालिया (आईपीएस) महानिरीक्षक पंजाब सशस्त्र पुलिस ने शिरकत की। इस दौरान एस.के.कालिया ने अपने संबोधन में छात्रों को सिगरेट, पेय और अन्य नशीले पदार्थों से खुद को दूर रखने की सलाह दी। वहीं, एस.आर.पी.एस वालिया पी.सी.एस व ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी ने छात्रों से अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। जागृति फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पठानकोट जिले के सबसे पिछड़े ब्लाक धारकलां के विकास हेतु आठ परियोजनाएं ली गई हैं और इन्हीं परियोजनाओं में से एक शिक्षा है। जिसके चलते शिक्षा परियोजना के तहत छात्रों के लिए आर्थिक मदद के अलावा किताबों की भी व्यवस्था की जाती है। इस दौरान प्रो.रजनी शर्मा ने मंच संचालन बखूबी निभाया। इस मौके पर होटल व्यवसायी व उद्योगपति दीपक मैनी, पूर्व तहसीलदार यशपाल शर्मा, प्रसिद्ध कलाकार शम्मी चौधरी, पूर्व ई.टी.सी जगदीश राज सैनी, परियोजना निदेशक प्रशांत कुमार, निपुण कुमार, प्रो पुष्पिंदर कौर आदि उपस्थित थे।