भावना शर्मा ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर अपने माता-पिता वह जिले का किया नाम रोशन
गुरदासपुर / पठानकोट (अविनाश शर्मा,पंकज) : मामून के वार्ड नंबर 10 के विजय शर्मा की बेटी भावना शर्मा ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया। वार्ड पार्षद मीतू शर्मा ने बताया कि भावना के पिता विजय शर्मा मामून में इलेक्ट्रानिक की दुकान करते हैं। माता ज्योति शर्मा घरेलू कामकाज देखती हैं। भावना शर्मा परिवार में बड़ी हैं और उसका एक छोटा भाई भी है।
भावना शर्मा संदीपनी स्कूल से प्लस टू करके एमसीएम डीएवी कालेज चंडीगढ़ में कोचिग लेकर आर्मी में भर्ती हुई हैं। एक साल चेन्नई में आपनी ट्रेनिग पूरी करके अपने घर मामून में पहली बार पहुंचने पर मामून के पार्षद अमित शर्मा मीतू द्वारा बुके भेंट करके बेटी का स्वागत किया गया।
इस दौरान भावना शर्मा ने बताया कि मेरी ट्रेनिग खत्म हो चुकी है और अब मैंने असम में जाकर ज्वाइनिग करनी है। इस मौके पर प्रवीण शर्मा,सरवन शर्मा,सुनील शर्मा,ओम प्रकाश,विजय कुमार, नितिन शर्मा, डिपल शर्मा आदि मौजूद रहे।