एएंडएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स में कंप्यूटर विभाग की ओर से फ्रेशर पार्टी ‘आगाज-2021’ का आयोजन
पठानकोट 30 नवंबर (अविनाश) : एएंडएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स में कंप्यूटर विभाग की ओर से डायरेक्टर डा. रेणुका महाजन व मैनेजमेंट विभाग डायरेक्टर डा. चारु शर्मा की देखरेख में फ्रेशर पार्टी ‘आगाज-2021’ का आयोजन किया गया।
उपाध्यक्ष अक्षय महाजन, महासचिव सोनू महाजन व ट्रस्टी सदस्य नमन महाजन मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान पंजाब के गायक अमर सैम्बी ने अपने गीतों के साथ कालेज प्रबंधकों व विद्यार्थियों को झूमने पर विवश किया। उपरांत विद्यार्थियों के माडलिग के मुकाबले भी करवाए गए। मिस्टर फ्रेशर एएंडएम आइएमटी रोहित, मिस फ्रेशर कंचन, मिस्टर हैंडसम कुणाल, मिस चार्मिग साक्षी, एएमआइसीटी से मिस्टर फ्रेशर अभिषेक गांधी, मिस फ्रेशर तनु, मिस चार्मिग गगनदीप, बीएससी मिस्टर वेल ड्रेस शीतल, मिस्टर वेल ड्रेस अभिषेक, मिस्टर हैंडसम नीरज पाल को चुना गया। अतिथियों सिर पर ताज सजाकर, सैशे देकर व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया।इ
इस दौरान नरेश, राकेश कुमार, ज्योति, मिस्टर भूपिन्द्र, रजनी मल्होत्रा, मधु सलारिया, अंजू बाला, सतविन्द्र, रघुवीर कौर, सुरिन्द्र पुरी, कोमल, मीनू, रीना खजूरिया, डा. सुचिता गुप्ता, नरेश कुमार, रजीव सिंह जसरोटिया, रविन्द्र सैनी, गुरप्रीत सिंह, ज्योत्सना शर्मा, दिनेश शंकर, विकास कोहली, ज्योत्सना भास्कर, प्रिणम, निधि वेदी, संदीप शर्मा, दिव्या शर्मा, ललित शर्मा, साहिल आदि उपस्थित थे।