उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) राजेश्वर सलारिया ने दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की चल रही परीक्षाओं के दौरान विभिन्न स्कूलों का किया दौरा
पठानकोट 14 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सेमेस्टर परीक्षा आयोजित कर रहा है। दसवीं कक्षा की परीक्षा 18 दिसंबर को समाप्त होगी और बारहवीं कक्षा की परीक्षा 22 दिसंबर को समाप्त होगी। उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) राजेश्वर सलारिया ने सोमवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल फंगौता, सरकारी हाई स्कूल दुखनियाली, सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुनेरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार कलां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधानी, सरकारी हाई स्कूल सारटी व सरकारी हाई स्कूल भटवां सहित विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। राजेश्वर सलारिया ने बताया कि जिले में कुल 80 केंद्र स्थापित किए गए हैं। दसवीं कक्षा में 2679 लड़के और 2233 लड़कियां पेपर दे रही हैं जबकि, बारहवीं कक्षा में 3187 लड़के और 2641 लड़कियां पेपर दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आज दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के पंजाबी पेपर का पहला दिन था जो कि कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए बहुत अच्छे तरीके से किया गया।