इंजीनियरिंग की राष्ट्रीय स्तर पर हुई परीक्षा में सानिध्य प्रभाकर ने प्राप्त किया 142 वां रैंक बटाला के विभिन्न संगठनों ने श्री भागवत गीता सहित विभिन्न सम्मान चिन्ह देकर किया सम्मानित
युवाओं के लिए मिसाल बने सानिध्य प्रभाकर – प्रधान जोगिंदर अंगूराला
बटाला (अविनाश शर्मा ) : भगवान परशुराम मंदिर ट्रक यूनियन में ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद शर्मा की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले जे ई ई टी की परीक्षा में 142 वां रैंक हासिल करने वाले छात्र सानिध्य प्रभाकर के मान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के पीआरओ इशु रांचल,सर्व शक्ति दल के प्रधान एवं शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, मानव सेवा संस्थान एवं निष्काम समाज सेवा सोसायटी एवं शिवसेना समाजवादी के जिला प्रधान विजय प्रभाकर, विश्व हिंदू संघ के जिला प्रधान संजीव मेहता, भगवान परशुराम मंदिर के ट्रस्टी एवं ब्राह्मण नेता विकास शर्मा प्रसिद्ध समाज सेवक मनीष अग्रवाल ने भी अपने संगठनों की ओर से लाखो छात्राओं द्वारा दी गई परीक्षा में बढ़िया रैंक प्राप्त करने पर सानिध्य प्रभाकर व उनके पिता अनिल आदम जो कि पंजाब के नाम पर शायर है उनको श्री भागवत गीता व विभिन्न तरह के सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन व सुनहरा भारत के प्रदेश प्रधान जोगिंदर अंगूराला पहुंचे। मंदिर के पुजारिन लक्ष्मी देवी उनके बेटे शिवम ने प्रभाकर को शिवालय में विधि पूर्वक नतमस्तक करवाया।सानिध्य प्रभाकर ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उसकी मेहनत उनके माता-पिता व उनके अध्यापकों का आशीर्वाद है।
उनका व उनके पिता का मान सम्मान करने के लिए वह बटाला शहर के सभी सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को तह दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपील करते हैं कि वह जब भी कोई काम करते हैं तो उस काम के बदले उन्हें भविष्य में अपने जिंदगी में क्या लाभ होगा उसे मध्य नजर रखते हुए वह काम करें ताकि वह अपने परिवार के साथ सदा खुश रहें और समाज में देश हित कार्य कर अपने देश की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा डाल सके। यहां पर बब्बू शर्मा, गौरव प्रभाकर , रॉकी मेहता ,अशोक शर्मा ,योगेश कुमार, डॉ अमरीक सिंह, अखिल गोस्वामी व अन्य मौजूद थे।