बटाला 26 दिसंबर (अविनाश शर्मा ) : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ संदेश दे दिया कि बटाला क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी ही कांग्रेस के उम्मीदवार होगे। अन्य क्षेत्र से टिकट की दावेदारी करने पर वालों पर सिद्धू के संबोधन ने उनकी प्रबल दावेदारी पर विराम लगा दिया। उनके मुताबिक, हाईकमान साफतौर पर स्पष्ट कर चुकी है कि परिवार में किसी अन्य को टिकट नहीं दी जाएगी। इशारों में इशारों में तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के बेटे की बटाला विधानसभा हलका से टिकट दावेदारी पर पूर्ण रूप से विराम लगा दिया।
उनके मुताबिक, दूसरे हलके से टिकट अप्लाई करने वाले क्या पांच वर्ष अपने हलका से डंडे खड़काते रहें। बटाला विधानसभा हलका से कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को रैली के संबोधन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सिद्धू ने अपने माडल में बटाला उद्योग को प्राथमिकता देते कहा कि अब सरकार आई तो इसे प्रफुल्ल किया जाएगा। संशोधन कर इंडस्ट्री के लिए विशेष पैकेज तथा उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।
ड्रग केस में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई होने के खिलाफ आप के संयोजक तथा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के राजनीति प्रेरित बयान पर कटाक्ष करते सिद्धू ने कहा कि यहीं उसके पैर पर गिर गए थे। मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू तथा निरंजन सिंह ने अपनी रिपोर्ट में साफतौर पर लिखा था कि मजीठिया ड्रग माफिया में अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल करता रहा। इसमें किसी प्रकार से कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
इधर, सिद्धू के बयान से एक बात तो साफ साबित हो गई है कि वह बटाला विधानसभा क्षेत्र से सेखड़ी को ही टिकट देने के हक में है। चूंकि, उन्होंने , रैली में इस बात को बार-बार दोहरा भी दिया। जबकि, शिअद छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पप्पू जयंतीपुर को बटाला विधानसभा से टिकट देने की सीएम , पंजाब प्रभारी के दावे की अब हवा निकल चुकी है।