पठानकोट (तरूण सन्होत्रा)
मिलान खान के गाने इंगेजमेंट के रिलीजिंग के साथ ही व्यूज पंहुचे 20 हजार के करीब
हमेशा ही साफ-सुथरी और परिवार में बैठकर सुनने वाली गायकी ही करूंगा – गायक मिलान खान
मिलान खान के गाने के बोल, गायकी बहुत ही खूब और जिस तरह से वीडियो बनाया गया है वह भी हर कोई अपने परिवार में बैठकर देख सुन सकता है – तरूण तनू
30,सिंतबर : नवरात्रों के शुभ अवसर पर आज मिलान खान का गाना इंगेजमेंट रिलीजिंग किया गया जोकि रिलीजिंग के साथ ही काफी तेजी के साथ दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना रहा है।रिलीजिंग के साथ ही इसके व्यूज तेजी से 20 हजार के करीब पहुंच गए हैं जोकि खुद ही ये दर्शा रहे हैं कि मिलान खान का गाना दर्शकों की ओर से बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।तो वहीं इसे लेकर रंजीत बख्शी जनकल्याण सभा के सदस्य मुख्य अतिथि अखिल बक्शी,आकाश शर्मा,गायक तरुण तनु और अमित कुमार आदि ने गायक मिलान खान को और उनकी समस्त टीम को बधाई दी और इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।तो वहीं इसे लेकर गायक तरुण तनु ने कहा कि मिलान खान के गाने के बोल,गायकी तो बहुत ही खूब है तो वहीं जिस तरह से वीडियो बनाया गया है वह भी हर कोई अपने परिवार में बैठकर देख सुन सकता है।वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए मिलान खान ने बताया कि उनका गाना (इंगेजमेंट) आज यानि 11 सिंतबर को रिलीज हुआ है।उन्होंने बताया कि इस गाने को स्वयं उन्होंने ने ही लिखा है और इस गाने का म्यूजिक आर के स्टूडियो द्वारा दिया गया है तो वहीं इस गाने की वीडियो डायरेक्टर कुलदीप सिंह द्वारा की गई है और डी पी एस म्यूजिक द्वारा इस गाने को रिलीज किया जा रहा है।जानकारी देते हुए मिलान खान ने बताया कि इस गाने में मिलान खान और सोफिया खान द्वारा किरदार निभाया गया है और वहीं इससे पहले भी उनके कई और गाने भी आ चुके हैं जिन्हें की जनता द्वारा काफी ज्यादा प्यार दिया गया है।इस बारे बात करते हुए मिलान खान ने कहा कि हमेशा साफ-सुथरी और परिवार में बैठकर सुनने वाली गायकी ही करूंगा।अंत में बात करते हुये उन्होंने कहा कि संगीत एक समंदर है और इसमें हर किसी को प्रतिदिन कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है इसलिए हर गायक को प्रतिदिन रियाज़ जरूर करना चाहिए और संगीत की जानकारी के साथ ही संगीत क्षेत्र में आना चाहिए और समाज को एक अच्छा संदेश देने वाले गाने ही गाने चाहिए।
 
				








 
 
							 
							 
							 
							