पुलिस ने 7 ग्राम हेरोइन सहित युवक को किया काबू
पठानकोट 21,जुलाई(तरूण/रोहित) : पुलिस थाना डिवीजन एक में तैनात एएसआई मुनीष कुमार के नेतृत्व में आज पुलिस टीम पठानकोट के अब्रॉल नगर मोड पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी,तभी इस दौरान टैंक चौक की तरफ से एक युवक पैदल आ रहा था जो कि पुलिस पार्टी को देख कर पीछे की ओर मोड़ने लगा और उस युवक ने जल्दी से जेब से एक मोमी लिफाफा निकालकर सड़क के किनारे की ओर फेंक दिया। पुलिस की ओर से शक के आधार पर युवक को काबू किया गया और जैसे ही उससे पूछताछ की गई और जैसे ही पुलिस की ओर से लिफाफे को चेक किया गया तो उसमें से 7 ग्राम नशीला पदार्थ हीरोइन बरामद किया गया जिसे लेकर थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस द्वारा शम्मी कुमार डलहौजी रोड निवासी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
 
				








 
 
							 
							 
							 
							