होशियारपुर, 6 मार्च (PPT NEWS )
: सोनालिका सोशल डेवलेपमेंट सोसायटी ने रिजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय को 100 हैलमेट भेंट किए हैं।
आर्थिक नीति व योजना बोर्ड और सोनालिका उद्योग के वाइस चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री दर्जा) अमृत सागर मित्तल के निर्देशों पर सोनालिका सोशल डेवलेपमेंट सोसायटी की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के अंर्तगत रिजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय को 100 हैलमेट दिए गए।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि सोनालिका उद्योग की ओर से सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सोनालिका की ओर से किया गया प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर सोनालिका के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जे.एस. चौहान व हैड लीगल एंड पब्लिक रिलेशन रजनीश कुमार संदल ने सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी संदीप भारती व एस.ओ मंजीत सिंह, अवतार सिंह को सोसायटी की ओर से हैलमेंट भेंट किए।