पठानकोट (तरूण सन्होत्रा)
जी एन डी यू कॉलेज पठानकोट में नवरात्रि उत्सव पर एसडीएम पठानकोट ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
30 सितंबर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पठानकोट में आज होम साइंस विभाग में प्रिंसिपल श्रीमती भूपिंदर कौर जी की देख रेख में ‘नवरात्र स्पेशल’ उत्सव का आयोजन किया गया। इस समागम में एस डी एम, पठानकोट श्री कालाराम कानसल विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखकर उनको उसी मौके पर ₹5000 की राशि इनाम के तौर पर प्रदान की और अन्य विद्यार्थियों को तोहफे भी दिए। इस मौके परमैडम मधु पंत की निगरानी में विद्यार्थियों की तरफ से टाई एंड डाई, मेहंदी और रंगोली की प्रदर्शनी लगाई गई।विभाग के विद्यार्थियों ने नवरात्रि के खाने पीने की चीजें जैसे साबूदाना टिक्की,साबूदाना खिचड़ी,दही कढ़ी,आलू का हलवा,आलू की रोसटी, स्वीटपोटैटो, फ्रूट चाट एवं फ्रूट क्रीम आदि मेहमानों को परोसे। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक डॉ जसप्रीत कौर, मैडम पूजा, मैडम अंजली एवं मैडम दीक्षा भी विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए पहुंचे। इस समागम में विद्यार्थियों में सात्विक भोजन की महत्ता एवं व्यवहार की सुहृदयता की प्रेरणा बना।एस डी एम साहिब जी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से यह समागम संपन्न हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को इसी तरह सदैव लगन और परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मैडम प्रिंसिपल एवं मौजूद अध्यापकों ने एसडीएम साहिब जी का कालेज पहुंचने, विद्यार्थियों को उत्साहित करने, इनाम बांटने एवं आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया अदा किया।
 
				








 
 
							 
							 
							 
							