दसूहा 16 जून (चौधरी )
हलका विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन विशेष तौर पर हुए शामिल
: सभ्याचारक मेला कमेटी, एनआरआई वीरों तथा समूह संगत गांव जलोटा के सहयोग से दरबार संत बाबा सोहन सिंह जी महाराज गांव जलोटा में दूसरा सभ्याचारक मेला करवाया गया। इस अवसर पर पहले चादर, चिराग तथा झंडे की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर हलका विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन, कंवलप्रीत सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी दसूहा के अतिरिक्त प्रसिद्ध गीतकार सुखजीत सिंह झांसा वाला तथा लक्की चक्क मेहरीया विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर किंदा तथा गायक राज इंदर ने सूफी कलामों के साथ अपनी हाजिरी लगाई तथा संगत को निहाल किया। इस अवसर पर समूह प्रबंधकों तथा ग्राम पंचायत जलोटा द्वारा हलका विधायक दसूहा, प्रमुख शख्सितों के अतिरिक्त पढ़ाई में बढ़िया अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मेले में परमिंदर सिंह रिंपी एनआरआई तथा परमिंदर सिंह बिट्टू का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर राज अहियापुर ने मंच सचिव की भूमिका बाखूबी निभाई। इस अवसर पर बाबा सरवन सिंह, तरलोचन सिंह अजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, लैक सर्वजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, हंसा सिंह, बिशन सिंह, हरिंदर सिंह सरपंच, शिंगारा सिंह, चमन सिंह, बलकार सिंह, बलजीत सिंह, अजय कुमार, गुरजीत सिंह, डा जसपाल सिंह, धरमिंदर सिंह पंच, मा मनिंदर सिंह, संसार सिंह, पूर्व सरपंच मक्खन सिंह, पूर्व पंच हरविंदर सिंह, पंच गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह, नंबरदार सुरिंदर सिंह, नंबरदार गुरदीप सिंह, भूपिंदर सिंह, मा कश्मीर सिंह, ओंकार सिंह, रवि पेंटर, मा कुलवंत सिंह, रोहित सिंह,बग्गा सिंह,इकबाल सिंह, सुमन रानी संदीप कौर अर्निका,सुरिंदर कौर, नरिंदर कौर, ऊषा देवी, राजविंदर कौर, परमजीत कौर, निर्मल सिंह के अतिरिक्त बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।