सुजानपुर 7 नवंबर(अविनाश) : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के सचिव सीजेएम रंजीव पाल सिंह चीमा निर्देशानुसार पीएलबी विनोद कुमार द्वारा तथा पीएलवी नीलम देवी द्वारा गांव गंदला लहड़ी, रतन कॉलोनी, किंगरिया, मुद्दे, पड़ियां लाहडी में लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता संबंधी जागरूक किया गया। पीएलबी विनोद कुमार तथा नीलम देवी ने बताया कि जो लोग जेलों में बंद हैं, मजदूर हैं , औरतें हैं, अपंग हैं ,जिनकी आमदनी 300000 से सालाना कम है उन सभी को कोर्ट में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है जिसमें सारा खर्च अथॉरिटी की तरफ से किया जाता है उन्होंने बताया कि लोग अदालत में केस लगा कर भी लोग संस्था तथा सभी न्याय प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सस्ता तथा आसान न्याय प्राप्त होता है लोक अदालत के निर्णय की फिर कोई भी अपील नहीं होती है, इसका फैसला अंतिम होता है । उन्होंने बताया कि मीडिशन के द्वारा भी हम आपसी सहमति से आपने केस का निपटारा कर सकते हैं ।इस मौके पर सरपंच रचना, सरपंच वेदव्यास, सरपंच संसार चंद, नीलम सुनीता राजकुमार रतन चंद, जगत लाल आदि उपस्थित थे