जालंधर-नेशनल हाईवे पर बन रहे एजेड आरकेड मॉल में चोरी करने वाले चोरों को मालिक ने जाल बिछा कर रंगे हाथ पकड़ा
पठानकोट, (सूरज/ अविनाश ): जालंधर-नेशनल हाईवे पर बन रहे एजेड आरकेड मॉल में चोरी करने वाले चोरों को मालिक ने जाल बिछा कर रंगे हाथ पकड़ लिया है। स्थानीय लोगों की सहायता से चोरों को मालिक ने पुलिस के हवाले किया। आरोपितों की पहचान कमलजीत नूरपुर, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), साहिल कुमार तथा रवि कुमार दोनों निवासी मोहल्ला लमीनी पठानकोट के रूप में हुई है। थाना-दो की पुलिस ने आरोपितों पर 454, 380 के तहत पर्चा दज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
नलवा पुल के पास बन रहे एजेड आरकेड मॉल के मालिक चौधरी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से मॉल के अंदर से वाईब्रेटर, दो मोटरे, तारो की फीटिग, कनेक्शन, रोल, अल्युमीनियम की महंगी पाइपें, स्टील, 25 से 30 फीट के अल्युमीनियम के बंडल आदि सामान चोरी हो रहा था। मॉल से करीब एक लाख से अधिक का सामान चोरी हो गया। उन्होंने वीरवार सुबह से मॉल के पास नजर रखी हुई थी। रात को रखे चौकीदार की ड्यूटी सुबह छह बजे खत्म हो गई और वह चला गया। इस दौरान सुबह साढ़े सात बजे बाइक पर तीन अज्ञात युवक आए। बाइक एक साइड लगाकर वे चारदीवारी फांदकर मॉल के अंदर चले गए। उन्हें चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया और फिर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। थाना-दो के प्रभारी प्रभारी अनूप का कहना है कि पुलिस ने पकड़े तीन युवकों कंवलजीत, साहिल और रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर इनसे तीन वाइब्रेटर बरामद किए हैं। इनसे चोरी का अन्य सामान बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है।








