टांडा 19 दिसंबर (योगेश गुप्त)
होशियारपुर के सड़को पर शिव सेना दिखाएगी पंजाब के हिंदू गुलामी का एहसास
: शिव सेना पंजाब की विशेष मीटिंग होशियापुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली और राष्ट्रीय चेरमेन राजीव टंडन के दिशा निर्देश अनुसार जिला युवा प्रधान संचित सेठी की अगवाई में हुई जिसमें उत्तर भारत परमुख मिक्की पंडित दोआबा चेयरमैन शिवम वैद दोआबा प्रधान राहुल खन्ना जिला चेरमैन विकास जसरा महिला विंग जिला प्रधान मैडम बांगड़ विशेष तौर पर शामिल हुए ।
मीटिंग को संबोधित करते मिकी पंडित ने कहा की 24 दिसंबर को होशियारपुर में होने वाले भगवा मार्च की तियारी जोरो शोरो पर की जा रही है जिसमे पंजाब भर से हिंदू नेता और शिव सेना पंजाब की राज्य इकाई के सभी नेतागण शामिल होंगे ।
मिक्की पंडित ने कहा की होशियापुर में होने जा रहे भगवा मार्च का मुख्य उद्देश्य पंजाब के स्नातनियो को एक पलेटफार्म पर लाना है ।। उसी के साथ मुख्य कारण पंजाब में हो रही मंदिरों की बेअदवी और पंजाब में हिंदुओ की भावना को ठेस पोहनचाई जा रही है ।
बीते दिन जैसे पंजाब के प्रसिद्ध काली माता मंदिर में मां काली के सिंहासन पर चढ़ बेअदबी की गई ।। फिर लुधियाना के मंदिर में जूते सहित परवेश हो महाआरती को रुकवाकर मंदिर की बेअदवी की गई ।। कभी हिंदुओ के तीर्थ हिमाचल में मां चिंतपूर्णी दरबार पर देश विरोधी खालिस्तानी नारे लिखना बार बार हिंदुओ को आहत किया जा रहा है ।
जिसके सवरूप पंजाब का हिंदू समाज पंजाब सरकार भगवंत मान सरकार को हाय का नारा लगाएगा।।
होशियारपुर में होनेजा रहा भगवा मार्च
इतिहास का ऐसा पहला भगवा मार्च होगा जिसमे 100 शिव सैनिक भगवा झंडो के साथ बाजू पर काली पट्टी बांधकर पंजाब में रह रहे खालिस्तान समर्थको का विरोध करेगी।
इसी के साथ 100 अलग शिव सैनिक मुंह पर काली पट्टी बांधकर पंजाबी हिंदू गुलामी का एहसास करेगी।।
क्यों की जब भी पंजाब में हिंदू अपने समाज के मुद्दों पर बात करते है पंजाब सरकार और प्रशाशन धक्के पर उत्तर आती हैं। हिंदुओ को मुंह बंद रखने को बोलती है ।। जिसके विरोध में शिव सेना पंजाब की लुधियाना टीम होशियारपुर सड़को पर एक जालूस भी निकालेगी।।