Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing 200 परिवारों ने लोक इंसाफ पार्टी को दिया समर्थन

200 परिवारों ने लोक इंसाफ पार्टी को दिया समर्थन

बटाला, 12 दिसंबर (ब्यूरो )-आज लोक इंसाफ पार्टी को उस समय भारी बल मिला जब बटाला के हल्का इंचार्ज विजय त्रेहण की अगुवाई को कबूलते हुए पास्टर पवनदीप कौर के नेतृत्व में 200 परिवार लोक इंसाफ पार्टी में शामिल हुए। प्रधान त्रेहण ने पास्टर पवनदीप कौर को बटाला हल्का उप प्रधान नियुकत करते हुए सिरोपा डाल कर सममानित करते हुए समूह बटाला में पार्टी की नीतियों पर काम करते हुए महिलाओं को अधिक से अधिक संखया में पार्टी के साथ जोडऩे के लिए कहा। पवनदीप कौर के नेतृत्व में लोक इंसाफ पार्टी में शामिल होने वालों में सुरजीत मसीह धुपसड़ी, सैमुयल मसीह धुपसड़ी, हरजीत सिंह धुपसड़ी, कुलजीत कौर धुपसड़ी, सखी धुपसड़ी, रिंपी धुपसड़ी, बबली, कमल धुपसड़ी, आशु धुपसड़ी, लवली धुपसड़ी, मनीशा, सलोमी, मोनिका, रोबिन मसीह, अंजली, सन्नी, प्रिंस सागर, आकाश, प्रीत बलविंदर, एैमी, हरजीत, बौबी, लवली आदि के अलावा भारी संखया में शामिल हुए परिवारों को हल्का इंचार्ज विजय त्रेहण ने सिरोपा देकर सममानित किया। इस मौके बटाला सिटी प्रधान शमी कुमार, सिविल मंडल प्रधान भगवंत सिंह, चीफ सैकेटरी मुखवंत सिंह बसरा आदि उपस्थित थे।

 

error: copy content is like crime its probhihated