Prime Punjab Times

Latest news
ਸਾਇੰਸ ਡਰਾਮੇ 'ਚ ਡੱਫਰ ਸਕੂਲ ਨੇ ਤੀਜਾ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ आत्ममंथन की दिव्य झलक बिखेरते हुए 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारम्भ ਹਿਮਾਚਲ ਸਰਹੱਦ ‘ਤੇ ਆਬਕਾਰੀ ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਸਾਂਝੀ ਕਾਰਵਾਈ ‘ਚ 8100 ਕਿਲੋ ਲਾਹਣ ਤੇ 300 ਲੀਟਰ ਕੱਚੀ ਸ਼ਰਾਬ ਬਰਾਮਦ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਖੇਡਾਂ ਦਾ ਇਨਾਮ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਲਾਜਵੰਤੀ ਮਲਟੀਪਰਪਜ਼ ਸਟੇਡੀਅਮ ਵਿਖੇ ਸਮਾਪਤ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ 'ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਇੰਟਰਨੈੱਟ ਦਿਵਸ' ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ *300 ਨਸ਼ੀਲੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ਸਮੇਤ ਦੋ ਨੌਜਵਾਨ ਆਏ ਪੁਲਿਸ ਅੜਿੱਕੇ*  ਗਿੱਧੇ ਦੇ ਰੰਗਾਂ ਨਾਲ ਰੋਸ਼ਨ ਹੋਇਆ KMS ਕਾਲਜ ਦਸੂਹਾ  *NPS ਕਰਮਚਾਰੀ 2 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ ਤਰਨਤਾਰਨ ਜ਼ਿਮਨੀ ਚੋਣ ਦੋਰਾਨ ਕਰਨਗੇ ਝੰਡਾ ਮਾਰਚ : ਆਗੂ ਜਸਬੀਰ ਤਲਵਾੜਾ, ਪ੍ਰਿੰਸ ਪਲਿਆਲ* ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਆਨਲਾਈਨ ਠੱਗੀ ਦੇ ਮਾਮਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਵੱਡੀ ਸਫਲਤਾ — ਪੀੜਤਾਂ ਨੂੰ ਵਾਪਸ ਕਰਵਾਏ 14 ਲੱਖ 34 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ : DS... ਮੇਘਾਲਿਆ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੇ 350 ਸਾਲਾ ਸ਼ਹੀਦੀ  ਦਿਵਸ ਸਮਾਗਮ ’ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਦਿੱਤਾ...

Home

ADVERTISEMENT
You are currently viewing रेलवे पुलिस ने रेलों में चढ़ते और उतरते समय लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश

रेलवे पुलिस ने रेलों में चढ़ते और उतरते समय लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश

रेलवे पुलिस ने रेलों में चढ़ते और उतरते समय लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश

पठानकोट 24,जून(तरूण/अविनाश) आज रेलवे पुलिस की ओर से रेलों में चढ़ते और उतरते समय लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया।जिस बारे में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश अनुसार सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार जीआरपी पठानकोट कैंट द्वारा नाकेबंदी के दौरान जम्मू कश्मीर नंबरी मोटरसाइकिल पर जा रहे दो व्यक्तियों को रोका गया तो उनमें से एक नौजवान जिसका नाम पंकज कुमार बताया जा रहा है कि गले में पहने हुए हैंडबैग में 7 मोबाइल और रणधीर सिंह के पजामे की जेब में से तीन मोबाइल बरामद किए गए जिनकी कुल कीमत लगभग 1,50,000 बनती है उन्होंने बताया कि इन दोनों से पूछताछ करने पर इस बात का खुलासा हुआ है कि ये मोबाइल रेलवे के यात्रियों से चोरी किए गए हैं अथवा इनको बेचने के लिए वह दिल्ली जा रहे थे।उन्होंने बताया कि जीआरपी की ओर से इन दोनों को अदालत में पेश करके इनका एक दिन का रिमांड लिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 39/21 अंडर सेक्शन 379 बी,411,468,471 420 आईपीसी और एफआईआर नंबर 39/22 अंडर सेक्शन 379बी,411,34आईपीसी पुलिस स्टेशन जीआरपी पठानकोट में मामला दर्ज किया गया।जिसमें पंकज कुमार पुत्र जगदीश राज निवासी जम्मू से 7 मोबाइल रणधीर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव धीरा से तीन मोबाइल बरामद करके मामला दर्ज किया गया है पूछताछ के दौरान उन से पता चला है कि उन्होंने जम्मू पठानकोट लाइन पर यात्रियों से जे छीना झपटी की है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इनका 8/10 व्यक्तियों का गैंग है, जिसमें आरिफ खान हरियाणा से जैकब गिल गुरदासपुर से सूरज कुमार हिमाचल से सोहित कुमार बिजनौर यूपी से और रोहित कुमार होशियारपुर से यह पांच व्यक्ति भी पिछले 2 महीने में हमने पकड़ कर इनसे मोबाइल बरामद किए हैं और इनके खिलाफ पांच अलग-अलग मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं उन्होंने बताया जो पंकज कुमार और रणधीर सिंह अब पकड़े गए हैं इनमें से पंकज कुमार पहले ही जमानत पर चल रहा है और रणधीर सिंह पर भी साथ अन्य केस दर्ज हैं जिनमें यह जमानत पर है उन्होंने बताया कि उनके यह 5 साथी पहले से ही पठानकोट जेल में बंद हैं दो यह पकड़े गए हैं और अभी इनसे पूछताछ करके इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाएगी।

error: copy content is like crime its probhihated