सैंकड़ों ने नम आंखों से वीर चक्र विजेता सिपाही मेहर सिंह की शहादत को किया नमन
शहीद की याद में बनेगा गेट व स्कूल में लगेगी प्रतिमा: विधायक जोगिंद्र पाल
पठानकोट 7 दिसंबर (ब्यूरो) : 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहादत का जाम पीने वाले सेना की 3 पंजाब रेजिमेंट के वीर चक्र विजेता सिपाही मेहर सिंह का 50वां श्रद्धांजलि समारोह प्रिंसिपल किशोर कुमार की अध्यक्षता में शहीद के नाम पर बने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नरोट जैमल सिंह में आयोजित किया गया। जिसमें हलका विधायक जोगिन्द्र पाल बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद के बेटे प्रवीण सिंह, बहु रमा देवी, पौत्र युगराज सिंह, पौत्री हिमानी, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की, डी.ई.ओ (स) ठाकुर जसवंत सिंह सलारिया, डिप्टी डी.ई.ओ ठाकुर राजेश्वर सिंह सलारिया, हिन्दू सुरक्षा समिति पंजाब के चेयरमैन ठाकुर सुरिन्द्र मन्हास, नगर पंचायत अध्यक्षा दीक्षा ठाकुर, कांग्रेस सेवा दल पंजाब के ऑर्गेनाइजर सचिव मास्टर राम लाल, जी.ओ.जी के ब्लाक प्रधान कैप्टन मनोहर लाल, यूथ कांग्रेस प्रधान कुलजीत सैनी आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सर्वप्रथम मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने शहीद सिपाही मेहर सिंह की तस्वीर समक्ष ज्योति प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का आगाज किया। उसके उपरांत आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक जोगिन्द्र पाल ने कहा कि शहीद सिपाही मेहर सिंह की अमूल्य शहादत क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने 50 वर्ष पाक सेना से लोहा लेते हुए अपने अदम्य साहस व शूरवीरता का परिचय देकर शहादत का जाम पीते हुए देशभक्ति की जो मशाल जलाई वह आज भी प्रज्जवलित होकर क्षेत्र के युवाओं में भारतीय सेना में भर्ती होकर राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की नींव शहीदों के बलिदान पर टिकी होती है, अगर देशवासी दिल से इनका सम्मान करते हुए इनके परिजनों का मनोबल बढ़ाते रहें तो यह नींव ओर भी मजबूत बनी रहेगी। उन्होंने कहा की आज देशवासी आजादी की जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं वो आजादी शहीद मेहर सिंह जैसे वीरों ने हमें विरासत में दी है। उन्होंने कहा कि यह जरुरी नहीं कि आप सेना में भर्ती होकर ही देशभक्ति दिखा सकते हो, जिस भी जगह पर आप हो अपना काम ईमानदारी से करते हुए अपनी देशभक्ति का सबूत देकर शहीदों के सपनों को साकार कर सकते हो। विधायक ने कहा कि जिन्दगी बहुत छोटी है मगर जितनी भी है उसमें कुछ ऐसा काम कर जाओ कि लोग आपके जाने के बाद भी आपको याद रखें। इस अवसर पर उन्होंने गांव के बाहर शहीद की याद में एक यादगिरी गेट व स्कूल में शहीद की प्रतिमा लगाने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने कहा कि जो स्कूल शहीदों के नाम पर हो चुके हैं, वहां भी शहीदों की प्रतिमाएं लगेगी। इस अवसर पर लैक्चरार अमरजीत कुमार ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। वहीं छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति पर हर आंख नम हो उठी। जिससे प्रभावित होकर विधायक जोगिन्द्र पाल ने 10 हजार, डी.ई.ओ ठाकुर जसवंत सिंह व नगर पंचायत अध्यक्षा दीक्षा ठाकुर ने 51-51 सौ रुपए की राशि भेंट कर छात्रों का मनोबल बढाया। इस मौके पर कोआर्डिनेटर अमरीक सिंह, पार्षद उमेश ठाकुर, अमनदीप, रेखा देवी, रानी देवी, यशपाल व कैप्टन बोधराज (सभी पार्षद), दीपू ठाकुर, जी.ओ.जी के ब्लॉक प्रधान कैप्टन मनोहर लाल, मास्टर भूपिन्द्र सिंह, मनोहर लाल, मैडम संगीता, रीना अत्री, कृष्णा, राजन सिंह, हरदीप जसरोटिया, अरविंद सलारिया, नायब सूबेदार अजीत पाल, हंसराज, राजेश कुमार, चन्द्रेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।