गढ़दीवाला में श्री बादल सबसे पहले प्राचीन महिषासुरमर्दिनी श्री देवी मंदिर में होंगे नतमस्तक
गढ़दीवाला : (YOGESH GUPTA/CHOWDHARY)- पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल (ब) के पंजाब प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल 17 दिसंबर को हल्का टांडा में विशेष तौर पर हल्का टांडा शियद बसपा संयुक्त उमीदवार सरदार लखविंदर सिंह लक्खी के नरेतेत्व में शिकरत करेंगे व लोगों को संबोधित करने के लिए पधार रहे हैं । इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए शियद जिला वाईस प्रधान शुभम सहोता व सर्कल प्रधान कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर ने बताया के सुबह 9.30 बजे के करीब सबसे पहले सुखबीर बादल प्राचीन श्री महिषासुरमर्दिनि श्री देवी मंदिर गढ़दीवाला में नमस्तक होंगे व मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे उसके उपरांत गांव मस्तिवाल में बड़े स्तर पर रैली को सम्बोधित करेंगे । इसके उपरांत 10.30 भगवान वाल्मीकि मंदिर गढ़दीवाला में नमस्तक होकर टांडा के लिए रवाना होंगे आगे की जानकारी इस प्रकार है 👇