Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बहादरपुर रजोआ में विद्यार्थियों /-

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बहादरपुर रजोआ में विद्यार्थियों /-

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बहादरपुर रजोआ में विद्यार्थियों को डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम संबंधी किया जागरूक 

बटाला 18 नवंबर ‌ : (अविनाश शर्मा ) ‌: निकटवर्ती गांव बहादरपुर रजोआ के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल रामलाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को डेंगू तथा मलेरिया जैसी भयानक बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करवाया गया । इस अवसर पर मैडम हरविंदर कौर तथा लैक्चरार दिलबाग सिंह बसरावां द्वारा विद्यार्थियों को डेंगू के कारण लक्षण तथा बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया गया कि घर में रेफ्रिजरेटर का वेस्ट पानी, कूलरों का पानी, तथा रूफ के ऊपर गमलों में रखे पानी को जमा न होने दें क्योंकि ऐसे साफ पानी में ही डेंगू जैसा मच्छर पनपता है तथा जोकि एक बीमारी के रूप में प्रकट हो जाता है ।प्रिंसिपल रामलाल ने कहा कि पानी को इकट्ठा न होने दें तथा अपने घर की टैंकियों तथा शतों में साफ पानी को जमा न रहने दिया जाए ।उन्होंने यह भी बताया कि यह मच्छर दिन के समय ही काटता है इसीलिए पूरी बाजू के वस्त्र ही पहने जाए तथा अपने इर्द गिर्द साफ सफाई रखी जाए । इस सेमीनार के अंत में विद्यार्थियों को भाषणों में से ही प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर बताने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर रमनदीप कौर कमलजीत कौर बचित्तर सिंह दिलबाग सिंह सुनीता किरण लखबीर कौर बलजिंदर सिंह कुलबीर सिंह कुलदीप सिंह बलजीत को और परगट सिंह मनजिंदर सिंह बलजिंदर सिंह रजिन्द्र सिंह मनिंदर जीत सिंह अमनदीप कौर सुनीता श्रेणी अलका अरविंदर कौर गगनदीप कौर आदि उपस्थित थे ।

error: copy content is like crime its probhihated