सुजानपुर 8 नवंबर(अविनाश) : जिला पठानकोट में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए,भारत विकास परिषद विवेकानंद सुजानपुर की तरफ से आज नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में संजीव मन्नी और राजेश महाजन की अगुवाई में आज सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बसरूप एवं गवर्नमैंट कालेज अजीजपुर खदावर सुजानपुर में डेंगू महामारी के बारे में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को इसके बारे में उपचार एवं बचाव के सम्बन्धी जानकारी दी गई ।
सचिव अधीर महाजन द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों और अध्यापकों को डेंगू के दुष्ट परिणाम के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि डेंगू मच्छर स्थाई पानी में पनपता है इसलिए अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें और अपने इर्द-गिर्द सफाई रखें।
सरकारी गवर्नमैंट कालेज सुजानपुर में प्रिंसिपल श्रीमती भूपिंदर कौर जी ने इस मुहिम के प्रचार में बताते हुए कहा कि हमारी सभी शहरवासियों से अपील की कि वह समय समय पर अपने आस पास साफ सफाई भी रखें एवं कूड़ा बाहर न फेंके ताकि मच्छर की समस्या शहर में कम हो ।
प्रिंसिपल मैडम तृप्ता कोहली ने बताया कि कोबिड – 19 करोना के बाद डेंगू 1 ऐसी समस्या हमारे लिए सामने आई है जिससे सभी विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को साफ सफाई एवं घरों में पानी जो खड़ा रहता है वो न हों उसके लिए हमेशा सचेत रहना चाहिए।उन्होंने सभी अध्यापकों को असेंबली में सभी विद्यार्थियों को डेंगू के उपचार एवं बचाव के सम्बन्धी जानकारी जरूर दि ।
इस मौके पर प्रिंसिपल भूपिंदर कौर प्रिंसिपल तृप्ता कोहली , अजय सिंह जसरोटिया,सुनील जसरोटिया,अधीर महाजन ,राजेश महाजन, संजीव गुप्ता, अजय कुमार ,विक्रम, अमित आदि मौजूद थे।