पठानकोट 6 जनवरी (ब्यूरो) : पठानकोट के स्थित पंगोली चैक के निकट एमसीएस (मोंटेंसरी कैंब्रिज स्कूल) के हास्टल बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में दसवीं कक्षा के 16 वर्षीय छा़त्र का शव मिला है, जिससे बाकी के अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सहम का माहौल पैदा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही उक्त मृतक छात्र के परिवारिक सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि परिवारिक सदस्यों को सूचित किए बिना ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से छात्र के शव को बाथरूम से निकाल कर हास्टल के प्रांगण में रख दिया गया था।
गुरदासपुर का रहने वाला था मृतक छात्र
स्कूल में जिस छात्र का शव मिला है वह गुरदासपुर शहर के साथ लगते गांव लवाना झंडे का रहने वाला था और 16 वर्षीय आयु बताई जा रही है। छात्र के साथ इसकी बहन भी उसी स्कूल में पड़ती है। दोनों भाई बहन हास्टल में रहते है।
मेरा भाई खुदखुशी नहीं कर सकता : मनप्रीत कौर
मनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे पहले सभी यह कह रहे थे कि उसके भाई को चोट लगी है और इसका झगड़ा हुआ है। जब मैने भाई के दोस्तों से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे भाई का किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ। उसके भाई को भाई को हास्टल में खाना अच्छा नहीं मिलता था और इस वजह से वह बाहर खाना खाने के लिए कई बार चला जाता था, जिसके चलते उसे स्कूल के सभी अध्यापक मना करते थे। उसे पूरा यकीन है कि उसके भाई को मारा गया है।
परिवारिक सदस्यों का आरोप, उनके लड़के की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन
मृतक का पिता इन दिनों बलविन्द्र सिंह यू.के में स्थित हैं। मौके पर पहुंचे मृतक की माता सोनी व दादा सुखविन्द्र सिंह का कहना है कि उनके बच्चा खुदकुशी नहीं कर सकता उसकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से स्कूल प्रबंधक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
ऐसी घटना को देख लगता है कि बच्चों को घर ही रखेंः दलजीत सिंह
पठानकोट निवासी दलजीत सिंह ने कहा कि वीरवार को एक छात्र की मौत होने संबंधी उन्हें पता चला है वह एक बहुत दुखदायक घटना है और इसे देखकर यह लगता है कि बच्चों को धर पर ही रख लें और कोई काम धंधे में लगा दें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से उनके साथ भी बहुत दुरव्याहार किया जा रहा है। बच्चे के साथ हुई घटना संबंधी पूछने पर कोई भी न प्रिंसिपल और न ही हास्टल के वार्डन से मिलने दिया जा रहा है। जब कोई सुसाइड करता है तो उसके मुंह से जीभ बाहर निकल आती है लेकिन बच्चे के शव को देखकर किसी भी एंगल से यह सुसाइड का मामला नहीं लग रहा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वंही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ए.एस.पी सिकोर्टी तुषार गुप्ता, डी.एस.पी रुबिन्दर रूबी, थाना प्रभारी शाहपुरकंडी नवदीप शर्मा, थाना प्रभारी मामून बलजीत कौर मामले की गंभीरत से जांच कर रहे हैं तथा पुलिस द्वारा छात्र के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हस्पताल ले जाया गया है।