जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में माँ -बोली को समर्पित शैक्षिक और सह -शैक्षिक मुकाबलों का आयोजन
पठानकोट 24 नवंबर (अविनाश) : भाषा और शिक्षा मंत्री पंजाब प्रगट सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार पंजाब के स्कूलों में पंजाबी माह मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत शिक्षा विभाग की तरफ से सचिव स्कूल शिक्षा अजोए शर्मा के नेतृत्व में 30 नवंबर तक जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में माँ -बोली को समर्पित शैक्षिक और सह -शैक्षिक मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ही आज बुधवार को जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज की तरफ से जिले के अलग -अलग कलस्टर स्कूलों का दौरा करके कलस्टर स्तरीय शैक्षिक मुकाबलों का जायजा लिया।
इस संबंधी जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर बलदेव राज ने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ने -लिखने की रुचियों को उत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग समय -समय पर नईं- नईं गतिविधियों और मुकाबले आयोजित करता है। नवंबर माह पंजाबी माँ -बोली को समर्पित है। इस लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 30 नवंबर तक सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पहली से पाँचवी तक पढ़ते विद्यार्थियों के सुंदर लेखन मुकाबले (कलम के साथ), सुंदर लेखन मुकाबला (जैल पैन के साथ), भाषण मुकाबला, कविता गान मुकाबले, पढ़ने का मुकाबला, बोल लिखित मुकाबला, कहानी सुनाने का मुकाबले, चित्रकला मुकाबला, आम ज्ञान मुकाबले करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अध्यापकों के भी सुलेख मुकाबले करवाए जा रहे हैं। अध्यापक स्कूल स्तर से अपनी कला का लोहा मनवाते हुए जिला स्तर तक अपनी सुंदर लेखन की छाप छोड़ सकेंगे और इस के साथ दूसरे अध्यापकों और उनके अपने विद्यार्थियों को ओर सुंदर लिखने की ललक लगेगी। उन्होंने कहा कि बाकी रहते दिनों में अध्यापक विद्यार्थीयों की तैयारी जरूर करवाएं जिससे विद्यार्थी बहुत ही ज्यादायादा उत्साह के साथ मुकाबलों में भाग लें उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री, उप – जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री, ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर, सैंटर हैड टीचर, पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब की टीमें मिल कर योजनाबंदी करके काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों की शर्तों और नियमों के बारे में सभी टीमें को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को प्राइमरी स्कूलों द्वारा अपने स्तर पर तैयार किये गए हस्तलिखित मैगजीन भी जारी किये जायेंगे।
इस संबंधी अन्य जानकारी देते जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन और जिला मीडिया कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी ने कहा कि इन मुकाबलों के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों में बहुत ज्यादा उत्सुकता पाई जा रही है। इस के साथ बच्चों का हुनर निखर कर बाहर आता है और प्रतिभशाली बच्चों की पहचान होती है। यह मुकाबले विद्यार्थियों की शख्सियत उसारी में भी कीमती योगदान डालते हैं। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों की बैस्ट प्रैक्टिसेज को स्कूल के फेसबुक्क पेज, अभिभावकों के वटसऐप ग्रुपों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के द्वारा आम जनता के साथ जरूर शेयर किया जाये।
26 नवंबर को कलस्टर स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले अध्यापक और विद्यार्थी ब्लाक स्तर पर होने वाले मुकाबलों में भाग लेंगे।
इस मौके पर स्टेनो तरूण पठानिया, बीपीईओ रिशमां देवी, बीपीईओ कुलदीप सिंह, बीपीईओ राकेश ठाकुर, बीपीईओ नरेश पनियाड़, बीपीईओ पंकज अरोड़ा, स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर संजीव मनी, सीएचटी तिलक राज, सीएचटी विजय बम्याल आदि उपस्थित थे।