Prime Punjab Times

Latest news
ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਪਿਸਟਲ,ਦੋ ਮੈਗਜ਼ੀਨ ਅਤੇ ਦਸ ਰੌਂਦ ਜਿੰਦਾ ਸਮੇਤ 1 ਦੋਸ਼ੀ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਕਾਬੂ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਫੁੱਲ ਡਰੈੱਸ ਰਿਹਰਸਲ ਕਰਵਾਈ ਗਈ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਦਸੂਹਾ ਵਿਖੇ "ਸਵੱਛਤਾ ਹੀ ਸੇਵਾ" ਮੁਹਿੰਮ ਅਧੀਨ ਕੀਤੀ ਸਫ਼ਾਈ ਸਰਬ ਨੌਜਵਾਨ ਸਭਾ ਵਲੋਂ ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਧੀਆਂ ਦੇ ਸਮੂਹਿਕ ਵਿਆਹ ਸਮਾਗਮ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਮੁਕੰਮਲ ਪ੍ਰਭੂ ਸ੍ਰੀ ਰਾਮ ਜੀ ਦੇ ਜੀਵਨ ਤੋਂ ਪ੍ਰੇਰਨਾ ਲੈਣ ਦੀ ਲੋੜ : ਐਡਵੋਕੇਟ ਅਮਨਦੀਪ ਜੈਂਤੀਪੁਰ ਸੀਨੀਅਰ ਸਿਟੀਜ਼ਨਜ਼ ਵੈਲਫੇਅਰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਰਜਿ. ਦਸੂਹਾ ਵੱਲੋਂ ਗਾਂਧੀ ਜਯੰਤੀ ਮਨਾਈ ਗਈ - ਚੌਧਰੀ ਕੁਮਾਰ ਸੈਣੀ ਖੇਡਾਂ ਵਤਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਚ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਗਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਨੇ ਮਾਰੀਆਂ ਮੱਲਾਂ ਲਖੀਮਪੁਰ ਖੀਰੀ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਬਚਾ ਰਹੀ ਹੈ ਭਾਜਪਾ ਸਰਕਾਰ,,,,, ਅਸ਼ਵਨੀ ਕੁਮਾਰ ਲੱਖਣ ਕਲਾਂ ਸੁਖਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪਿੰਡ ਕੰਗਮਾਈ ਦੇ ਬਣੇ ਨੰਬਰਦਾਰ ਪੰਜਾਬ ਪੰਚਾਇਤੀ ਚੋਣਾਂ 2024 ਦੀਆਂ ਵੋਟਰ ਸੂਚੀਆਂ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਸਰਕਾਰ ਡਰ ਕਾਰਨ ਕਰ ਰਹੀ ਬਹੁਤ ਵੱਡੀ ਹੇਰਾਫੇਰੀ -ਸੋਮ ...

Home

You are currently viewing जिला पठानकोट ने 24 गोल्ड और 3 सिल्वर जीतकर पंजाब भर में…..

जिला पठानकोट ने 24 गोल्ड और 3 सिल्वर जीतकर पंजाब भर में…..

जिला पठानकोट ने 24 गोल्ड और 3 सिल्वर जीतकर पंजाब भर में आल ओवर ट्राफी पर कब्जा

कपूरथला ने 9 गोल्ड और एक सिल्वर जीतकर रनरअप रहा

इंडिया ताइक्वांडो के बैनर के नीचे पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन लुधियाना ने डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन के अंडर एबी कालेज के प्रांगण में 5th पंजाब पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप करवाई

पठानकोट 23 नवंबर (ब्यूरो) : इंडिया ताइक्वांडो के बैनर के नीचे पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन लुधियाना की ओर से डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन के अंडर एबी कालेज के प्रांगण में 5th पंजाब पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप (मेल-फीमेल) में करवाई गई। इसमें प्रदेश भर के 12 जिले से 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्यातिथि पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह, एबी कालेज के सुपरिटेंडेंट चंद्रा शेखर और डिस्ट्रिक एसोसिएशन के प्रधान डा.संजीव सलारिया, कृष्णा राणा, असम राइफल की गीता देवी, एसएसबी की मधु कुमारी, डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष अनीता देवी और डिस्ट्रिक ताइक्वांडो कोच कमल कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे। चैंपियनशिप सब जूनियर ब्वायज 38 से 41 किलोग्राम में पठानकोट ने 24 गोल्ड, 3 सिल्वर और एक ब्राउंज जीता। कपूरथला ने 9 सिल्वर और एक सिल्वर जीता। बरनाला ने 2 ब्राउंज, लुधियाना ने एक सिल्वर और एक ब्राउंज जीता। अमृतसर ने एक ब्राउंज, फतेहगढ़ ने 3 ब्राउंज, मोहाली ने 3 ब्राउंज, गुरदासपुर ने 3 सिल्वर और फरीदकोट ने एक ब्राउंज मैडल जीता। इसमें डिस्ट्रिक पठानकोट ने 24 गोल्ड और 3 सिल्वर जीतकर पंजाब भर में आल ओवर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं कपूरथला ने 9 गोल्ड और एक सिल्वर जीतकर रनरअप रही। इस चैंपियनशिप के गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी सीनियर ग्रुप के महाराष्ट्र पुने में सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलने जाएंगे। वहीं जूनियर, कैडेट, सब जूनियर (फीमेल-मेल) भारत के अन्य राज्यों पर होने वाली चैंपियनशिप में जाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को मैडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पठानकोट टीम ने गोल्ड, सिल्वर और ब्राउंज मैडल जीते
चैंपियनशिप में पठानकोट सब जूनियर (मेल-फीमेल) 6 से 11 वर्ष में प्राची राणा ने गोल्ड, ग्रुप में सीया, मीशिका और प्राची राणा ने गोल्ड, कैडेट में 11 से 14 वर्ष में रिषी कौशल ने गोल्ड, ग्रुप में सोनित, कृष और रिषी कौशल ने सिल्वर, जूनियर (मेल-फीमेल) 14 से 16 वर्ष के बीच ग्रुप में महक, पलक, राधिका ने गोल्ड, योगेश और पलक ने गोल्ड (पेयर) में, मिहुल, योगेश और सुमित ने ग्रुप मे गोल्ड जीता। सीनियर (मेल-फीमेल) 18 से उपर वालों में ईशांत ने गोल्ड, ग्रुप में नितीन, कनिश और सक्षम ने गोल्ड, पूजा कुमारी ने गोल्ड, ग्रुप में मधु, गीता और अनीता ने गोल्ड, अमित और मीना ने गोल्ड (पेयर) और अमित ने गोल्ड जीता। इसके अलावा मानव ने ब्राउंज, आशीष, नवजोत और सुमित ने ग्रुप (मोहाली) में गोल्ड और कार्तिक, अविनाश और पवन ने ग्रुप (फतेहगढ़ साहिब) ने ब्राउंज मैडल जीता। इसके अलावा संजीव, रवि और प्रवीण ने सीनियर ग्रुप में सिल्वर मैडल जीता।

error: copy content is like crime its probhihated