चीमा पब्लिक स्कूल किशन कोट में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया
बटाला / कादियां (अविनाश शर्मा ) : चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में आज श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया बच्चों ने पांच प्यारों की वेशभूषा पहनकर शब्द सुनाएं। स्कूल के चेयरमैन अमरिंदर सिंह चीमा जी ने बच्चों को बाबा जी के प्रकाश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हमें सभी को बाबा जी के बताए हुए उपदेशों पर चलना चाहिए साथ में कहा कि श्री गुरु नानक देव जी अपने राजनीतिक सामाजिक और आध्यात्मिक विश्वासों के लिए जाने जाते हैं जो प्यार समानता एकता और भाईचारे पर निर्भर था उन्होंने दूर-दूर तक यात्राएं की और ईश्वर का संदेश देते हुए कहा कि परमात्मा हमेशा सत्य के साथ है वह अपनी बनाई सभी रचनाओं में वास करते हैं उन्होंने बताया कि आज संसार को उनकी बताई हुई शिक्षा पर चलने की जरूरत है उनके दिए हुए अपने कीरत करो और नाम जपो और बांट कर छ को पर चलना चाहिए स्कूल के कॉर्डिनेटर ऋषि कोचर और प्रिंसिपल मनदीप कौर जी ने सभी बच्चों को प्रकाश उत्सव की बधाई दी तथा श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित किया । इस अवसर पर समूह स्टाफ भी उपस्थित था ।