पठानकोट 9 दिसंबर (ब्यूरो) : राज्य सरकार की ओर से तीन नई सब तहसील बनाने को हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन अनदेखी के चलते घरोटा को सब तहसील का दर्जा नहीं दिया। इससे लोगों में रोष है। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मनोहर, जिला सचिव मनोहर सिंह, राम सिंह, रिकू ठाकुर, टिकू कुमार, काका सिंह, कुलदीप सिंह, टिकू सिंह, रमण कुमार, रवि, सुरेश, राजेश ने कहा कि दोरांगला, राजासांसी व घडूआ को सब तहसील का दर्जा देने का ऐलान किया गया है। उधर, घरोटा को सब तहसील का दर्जा देने की मांग को उदासहीनता के चलते पूरा नहीं किया। इसके चलते इलाके के लोगों को रेवेन्यू संबधी कार्यो को लेकर दूर दराज भटकना पड़ रहा है। घरोटा सब तहसील की सभी शर्ते पूरी करता है। इस के बावजूद लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा नहीं किया। लोग लंबे समय से घरोटा को सब तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है। कई नेता भी वादे करते रहे, पर कोई भी इस मांग को लेकर संजीदा नही, जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे है।
घरोटा को सब तहसील का दर्जा न मिलने पर लोगों ने जताया रोष
- Post published:December 9, 2021