–पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा पहुंचे गांव कोट, गांव में 8.55 लाख से लगेगी वाटर सप्लाई
–लोग बोले, पुनीत सैनी पिंटा ने जो कहा वो किया, बैराज औस्तियों के मुद्दे को लेकर लोगों ने जताया आभार।
शाहपुर कंडी ( राकेश ) : विधानसभा हलका सुजानपुर की कोट पंचायत में पहुंचे पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा को भारी जन समर्थन मिला। लोगों ने बैराज बांध औसतियों के मामले को सुलझाने के लिए पुनीत पिंटा का आभार व्यक्त किया। वहीं, पुनीत सैनी पिंटा ने बताया कि गांव में 8.55 लाख से नई वाटर सप्लाई लगेगी। जिससे लोगों की चिरलंबित मांग पूरी होगी। इस दौरान गांव वासियों ने कहा कि पुनीत सैनी पिंटा ने जो वायदा बैराज औसतियों से किया था उसे पूरा किया। लोगों ने कहा कि विधानसभा सुजानपुर हलके में खुद को नेता बताने वाले कई लोग हैं। लेकिन, बैराज औस्ती परिवारों की किसी ने सुध नहीं ली। 30 साल से चल रहे संघर्ष के बाववजूद किसी नेता ने उनका साथ नहीं दिया। लेकिन, पुनीत सैनी पिंटा ने उन्हें चंद महीने पहले आश्वस्त किया था। इस दौरान बैराज औस्ती परिवारों को अपनी गाड़ी में बिठाकर कई बार चंडीगढ़ गए। नेताओं से मुलाकात कर इस मसले को हल करवाया। उन्होंने कहा कि पुनीत सैनी पिंटा हलका सुजानपुर की पहचान के तौर पर उभर कर आए हैं। चाहे मुक्तेश्वर धाम का मसला हो या धार ब्लाक को टूरिज्म हब के तौर पर विकसित करने का। पुनीत पिंटा ने पूरी तन्मयता से सभी मसलों को पंजाब सरकार के समक्ष रखा और उन्हें हल भी करवाया। वहीं, चेयरमैन पुनीत पिंटा ने कहा कि हलका सुजानपुर उनका परिवार है। अपने परिवार की हर जरूरत में वह डटकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर का विधानसभा हलका 1 है। अब इसे सच में नंबर 1 बनाना ही उनकी प्राथमिकता है। हलके के चौतरफा विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं।