पठानकोट 12 दिसंबर(ब्यूरो) : पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के कार्यकारी चेयरमैन के निर्देशानुसार जिला कोर्ट कंपलेक्स पठानकोट में जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट की तरफ से चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज मोहम्मद गुलजार की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें 1871 केस पेश हुए जिस पर 8 बेंच लगाकर 369 केसों का मौके पर निपटारा किया गया । इस संबंधी जानकारी देते हुए अथॉरिटी के चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज मोहम्मद गुलजार ने बताया कि जिला अदालत में पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के निर्देशानुसार लोक अदालत लगाई गई है जिसमें 8 बेंच लगाए गए हैं , उन्होंने बताया कि लोक अदालत में 1871 केस आए हैं जिनमें 369 का मौके पर निपटारा कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि लोक अदालत में किसी भी पार्टी की हार नहीं होती बल्कि दोनों ही पार्टियां केस जीत कर जाती हैं, लोक अदालत में आपसी रजामंदी से केसों का निपटारा किया जाता है जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है । उन्होंने बताया कि लोक अदालत के निर्णय के खिलाफ फिर किसी भी अदालत में अपील नहीं की जा सकती । उन्होंने बताया कि लोक अदालत में बैंक रिकवरी, घरेलू झगड़े, रिकवरी मेंटेनेंस तथा छोटे-मोटे क्रिमिनल केसों का निपटारा आपसी सहमति द्वारा किया जाता है, इसलिए लोगों को लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए । इस अवसर पर सचिव कम सीजेएम रंजीव पाल सिंह चीमा, एडीशनल डिस्टिक एंड सेशन जज अवतार सिंह, प्रितपाल सिंह डिस्ट्रिक्ट जज फैमिली कोर्ट, हेम अमृत माही जज सीनियर डिविजन, परिंदर सिंह जज सीनियर डिविजन, कमलदीप सिंह धालीवाल सीजेएम, चंदन हंस सिविल जज जूनियर डिविजन, गुरुदेव सिंह सिविल जज जूनियर डिविजन उपस्थित थे।
कोर्ट कंपलेक्स में लगाई गई लोक अदालत, लोक अदालत में 1871 केस पेश हुए, 369 का मौके पर निपटारा हुआ
- Post published:December 12, 2021