अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन का शिष्टमंडल ने वर्करों की मांगों सबंधी मुख्यमंत्री चन्नी से की मुलाकात
पठानकोट 24 नवंबर (ब्यूरो) : अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन का शिष्टमंडल प्रधान रमेश कटो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर मिला। इस दौरान सफाई कर्मियों ने सरकार द्वारा 36 हजार कच्चे कर्मियों को पक्का करने की घोषणा के बाद निकाय विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर न किए जाने पर रोष जताया गया। प्रधान ने कहा कि निगमों में पिछले लंबे समय से कर्मचारी कच्चे कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। इससे परिवार का खर्च चला पाना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें भी रेगुलर किया जाए ताकि वह भी अपने परिवार का पालन-पौषण सही प्रकार से कर सकें। मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि निगमों व कौंसिलों में काम कर रहे अस्थाई कर्मियों को भी शीघ्र रेगुलर कर दिया जाएगा। इस मौके पर महासचिव रमेश दरोगा, चेयरमैन दीपक भट्टी, सुदेश बब्बी व पंजाब सीवरमैन यूनियन के प्रधान कामरेड विजय कुमार आदि मौजूद थे।