सुजानपुर 9 नवंबर(अविनाश शर्मा ) :सिविल अस्पताल में सीनियर रेडियोग्राफर राजिंद्र कुमार की अध्यक्षता में वर्ल्ड रेडियोग्राफी-डे मनाया गया। इसमें सिविल सर्जन डा.रूबिंद्र कौर, एसएमओ डा.राकेश सरपाल, डीआईओ डा.दरबार राज, डीएफपीओ डा.राजकुमार और डा.सुनील चंद विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर वर्ल्ड रेडियोग्राफी-डे मनाया और मुबारकवाद दी गई। सीनियर रेडियोग्राफर राजिंद्र कुमार और रविंद्र कुमार ने बताया कि हर वर्ष 8 नवंबर को वर्ल्ड रेडियोग्राफी-डे मनाया जाता है। इस दिन एक्सरे किरणो की खोज हुई थी। इस दिन को इसी याद में धूमधाम से मनाया जाता है। सिविल सर्जन डा.रूबिंद्र कौर ने रेडियोग्राफरो को बधाई दी। इस मौके पर रेडियोग्राफर रविंद्र कुमार, रवि कुमार, पुष्प लता, हरजीत सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार, जसविंद्रजीत सिंह, सुनीता रानी, रमन कुमार, डा.मधुर मट्टू, डा.रितिका, डा.प्रियंका, बलवंत मौजूद रहे।
LATEST.. सिविल अस्पताल में मनाया वर्ल्ड रेडियो ग्राफी डे
- Post published:November 9, 2021