जिले में कोरोना के केस बढऩे से स्वास्थ्य विभाग व लोगों में चिंता व्याप्त
पठानकोट 27 नवंबर (अविनाश) : जिले में यहां डेंगू का प्रकोप खत्म हो गया है वहीं अब कोरोना के केस बढऩे से स्वास्थ्य विभाग व लोगों में चिंता व्याप्त हो रही है। जिसके चलते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में लिए गए 951 सैंपलों में से 5 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें से भरोली कलां से 50 वर्षीय व्यक्ति, ढांगू से 43 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर से 32 वर्षीय महिला व सलारिया नगर से 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई। वहीं दूसरी ओर 3 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 44 हो गई।
सिविल सर्जन डा.रूबन्द्रि कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 18,918 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,448 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 426 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में भेजे गए 750 सैंपलों में से 4 सैंपलों की रिर्पोट पॉजिटिव व 746 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 180 सैंपलों में से 180 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। निजी लैब से एक सैंपल की रिर्पोट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को 801 लोगों के सैंपल लिए गए और 603 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 1404 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। वहीं उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए अलग-अलग वैक्सीन कैंपो में कुल 2236 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगी जिसके चलते जिले में अब तक कुल 6,54,422 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
अब तक 32 स्कूली बच्चे आ चुके हैं पॉजिटिव
जिले में यहां कोरोना के केस बढऩे शुरू हो गए हैं वहीं गतदिवस 5 स्कूली छात्र पॉजिटिव पाए गए जिसके चलते अब तक कुल 32 स्कूली बच्चे पॉजिटिव पाए गए। जिनमें 21 सरकारी स्कूल व 11 निजी स्कूल से संबधित है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में सैंपलिंग बढ़ा दी है जिसके चलते अब तक 37,769 स्कूली बच्चों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 32,955 सरकार स्कूल व 2531 निजी स्कूल से हैं।