Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing 46 प्रतिशत हिन्दू वोट पंजाब में सरकार बनने में मील का पत्थर साबित होगी : आशुतोष शर्मा

46 प्रतिशत हिन्दू वोट पंजाब में सरकार बनने में मील का पत्थर साबित होगी : आशुतोष शर्मा

गढदीवाला 27 दिसंबर (चौधरी) : श्री भगवान परशुराम सेना की बैठक जिला कार्यकारी सदस्य मास्टर सतपाल जी की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर गढ़दीवाला में संपन्न हुई। भगवान परशुराम सेना के कार्यो से प्रभावित हो कर पंडित सुशील एवं रोहित शर्मा सेना में साथियो सहित शामिल हुए।

विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ने पंडित सुशील शर्मा एवं रोहित शर्मा को सरोपा भेंट कर उनका सेना में स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा की आज पंजाब में हिंदू समाज के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है आये दिन हिन्दू समाज को टार्गेट कर पंजाब के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा ।उन्होंने ने कहा 46 प्रतिशत हिंदुओं को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित रख कर सरकारों द्वारा हिन्दू समाज के साथ भेद भाव किया जा रहा है। शर्मा ने सभी राजनीति पार्टियों को चेतावनी दी कि अगर राजनेताओं द्वारा हिन्दुओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया तो इस बार यही 46 प्रतिशत हिन्दू वोट पंजाब में सरकार बनने में मील का पत्थर साबित होगी । पंडित सुशील एवं रोहित शर्मा ने कहा की जल्द ही गढ़दीवाला के सभी वार्डो में बैठक कर कार्यकारिणी गठित कर सेना के हिन्दू जागृति अभियान को घर घर पहुचाने का काम किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित शहर वासियों को विशेष रूप से परशुराम सेना में शामिल करवाया। बैठक में उपस्थित गणमान्यो ने लुधियाना में हुए बॉम्ब ब्लास्ट और श्रीमद् भागवत गीता जी के साथ हुए बेअदबी की घोर निन्दा की।  सचिव रोहित रावल ने कहा की जल्द ही 35000हिंदुओं के सहादत को समर्पित एक विशाल तिरंगा मार्च निकाली
जाएगी। आज हिंदुओं को डराने की कोशिश की जा रही है परंतु हिंदू डरे नहीं हिंदू शांत हैं हिंदू डरने वाले नहीं हैं उन्होंने ये भी कहा की पंजाब में होने वाले चुनावों में हिन्दू समाज उन्हें ही वोट देंगे जो पार्टी हिन्दुओं के मौलिक अधिकारों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।हम जल्द से जल्द अधिक से अधिक मीटिंग कर कर अपने परशुराम सेना को और भी मजबूत बनाएंगे साथ ही इस विशेस अवसर पर अजय शर्मा,अरमेश अग्रवाल,गगन कौशल,सौरव मन्हास,लंबड़, मोहित कुमार मनप्रीत मन्ना पंकज सैनी, धर्मेंद्र कुमार झा, रोहित शर्मा, अमित शर्मा, रजनीश शर्मा,शुभम शर्मा,जतिन कुमार, सूरज राजपूत,राहुल सेठ,हनी त्रिवेदी, कांत शर्मा और भी नगर वासी उपस्थित हुए।

error: copy content is like crime its probhihated