हिंदू कोआपरेटिव बैंक से खाता धारकों को पैसों की निकासी न होने पर आ रही परेशानियां सबंधी जिलाधीश को करवाया अवगत
पठानकोट 17 दिसंबर (ब्यूरो) : हिंदू कोआपरेटिव बैंक से खाता धारको को एक बार फ़िर से पैसो की निकासी नही होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जब भी पैसे निकलवाने जाओ तो कहा जाता है कि पैसो की निकासी डी. सी. साहिब से मंजूरी आने पर दी जायेगी. यही कहते कहते बैंक वालो ने नवम्बर महीना भी निकाल दिया और अब दिसम्बर महीना भी जा रहा है लेकिन खाता धारको को पैसा नही दिया जा रहा है. खाता धारको की परेशानी को देखते हुये आज हिंदू कोआपरेटिव बैंक के खाताधारको की संघर्ष समिति ने अध्यक्ष रजत बाली के नेतृत्व मे मानयोग डी. सी. सयम अग्रवाल से मुलाकात करके उनको खाता धारको को पेश आ रही समस्या के बारे मे अवगत कराया. रजत बाली ने उन्हे विस्तार पुर्वक सारी समस्या बताई. जिलाधीश श्री संयम अग्रवाल जो कि बैंक के एड्मिनिस्टरेटर भी है कहा कि अगले सप्ताह से खाता धारको की परेशानी दूर कर दी जायेगी और पैसा निकालने की इजाजत दी जायेगी. रजत बाली के साथ बी. आर. गर्ग, नरेश रैना, वरिन्द्र सागर, और चाचा अशोक ने जिलाधीश का बैंक को पुनर्जीवन देने के लिए धन्यवाद किया. संघर्ष समिति सदा ही खाता धारको के लिए हर समय तैयार रही है और आये भी उनकी हर समस्या को उच्च स्तर पर सुलझाने को तत्पर रहेगी।बस खाता धारको का साथ और सहयोग होना चाहिये